Astrology Remedies: खराब आर्थिक स्थिति भी हो जाएगी बेहतर, करें ये आसान उपाय
आज लोगों के पास हर सुख होने के बावजूद वह किसी न किसी चीज को लेकर परेशान रहते हैं. ऐसे में आप कुछ आसान उपायों से अपनी जिंदगी को काफी हद तक सरल बना सकते हैं.
नई दिल्ली: आज का समय ऐसा है जिसके पास हर सुख-सुविधाएं है, उसको भी किसी न किसी समस्या का जिंदगी में सामना करना पड़ रहा है. लोग अपने जीवन में शांति बनाए रखने के लिए तरह-तरह के उपाए करते हैं. ऐसे में आज हम उन समस्याओं पर चर्चा करने जा रहे हैं जिनके बारे में लोग कहीं न कहीं से कोई समाधान चाहते हैं. चलिए जानते हैं कि इन समस्याओं के समाधान आचार्य विक्रमादित्य से-
परिवार में माता-पिता का स्वास्थ्य खराब रहना
लोग अपने माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर हमेशा ही चिंतित रहते हैं. ऐसा होने पर परिवार का माहौल भी बहुत उदासीभरा बना रहता है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो इसके लिए आपको एक सरल उपाय करना है.
उपाय- सोमवार के दिन, शुद्ध जल में थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर शिवजी पर चढाएं, जल चढ़ाते हुए "ऊं नम: शिवाय" का जाप करें. अगर संभव हो तो रूद्राभिषेक करें. सब कुशल होगा.
आर्थिक स्थिति खराब रहना
कोरोना काल में ज्यादातर लोगों को या तो अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है, या फिर लोगों के पास रोजगार ही नहीं बचा है. इसके अलावा भी कई लोगों को इस बात की शिकायत रहती है कि उनके पास पैसा रहने के बावजूद उनके खर्चों ने उनकी कमर तोड़ रखी है. ऐसे में एक आसान उपाय से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
उपाय- प्रत्येक गुरुवार को बहते हुए पानी में हल्दी की दो गाँठ बहाएं. साथ ही हरे पौधों को कभी न काटें.
एकाग्रता की कमी
यह एक ऐसी समस्या है जिसका सामना आज के वक्त में ज्यादातर लोगों को करना पड़ रहा है. इस कारण कई बार उन्हें काम में भी नुकसान झेलना पड़ जाता हैं.
उपाय- कुछ दिनों तक घर पर भजन-कीर्तन में अपना ध्यान लगाएं और सुंदर कांड का पाठ करें.
सास-ससुर से विवाद
परिवार में किसी बात पर झगड़े होना कोई बड़ी बात नहीं है. वहीं, शादी करके आई लड़की को भी काफी समय तक नए परिवार में अपनी जगह बनाते समय इन चीजों का अक्सर सामना करना पड़ जाता है. ऐसे में अगर आपकी भी अपने ससुराल पक्ष या सास-ससुर से नहीं बनती तो ऐसे में आप एक आसान उपाय कर सकते हैं
उपाय- प्रतिदिन सुबह के समय जल में थोड़ा सा गुड़ डालकर सूर्य भगवान को अर्पित करने से दांपत्य जीवन सुखमय होता है. साथ ही रोज नमक के पानी का पोंछा घर में लगाने से भी पति-पत्नी के बीच का कलह भी शांत होगा.
ये भी पढ़ें- Daily Horoscope में जानिए 14 फरवरी 2021 का राशिफल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.