India Maldives Ship: एक साल पहले भारत ने मालदीव को गिफ्ट में शिप दिया था. अब उसे अपग्रेड और मरम्मत करने की जरूरत पड़ी तो भारत ने दोस्ती निभाई है. पड़ोसी प्रथम की नीति पर चलते हुए भारत ने अपना एक पोत माले भेजा और हुरवी शिप को एस्कॉर्ट करके मुंबई लाया गया.
Trending Photos
किसी ने सच ही कहा है कि सच्चा दोस्त वही है जो जरूरत में काम आए. भारत हमेशा अपने मित्र देशों के साथ खड़ा रहा है. मालदीव की सेना के तटरक्षक पोत 'हुरवी' को मरम्मत की जरूरत थी. पैसा भी काफी लगने वाला था. ऐसे में भारत ने कदम आगे बढ़ाया और नौसेना के जहाज ‘तलवार’ को उसे एस्कॉर्ट करने के लिए भेजा. वह माले से साये की तरह उसके साथ चला और मुंबई तक लाया गया.
40 लाख डॉलर खर्च होगा
इस पोत की मरम्मत पर 40 लाख अमेरिकी डॉलर का खर्च आएगा जिसे भारत खुद वहन करेगा. भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में बताया है कि तटरक्षक जहाज (CGS) ‘हुरवी’ की भारत में मरम्मत किए जाने की घोषणा मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की 6-10 अक्टूबर तक भारत की राजकीय यात्रा के दौरान की गई थी.
बयान में कहा गया है कि यह दोनों देशों के बीच गहरे मैत्रीपूर्ण संबंधों और बहुआयामी रक्षा सहयोग को दर्शाता है. इसमें कहा गया है कि जहाज को मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल को मई 2023 में सौंपा गया जिसके बाद पहली बार पोत की मरम्मत होगी. इस दौरान नियमित रखरखाव कार्य के साथ-साथ जहाज की क्षमताओं को बढ़ाना भी शामिल रहेगा.
भारत और मालदीव के बीच रक्षा और राजनयिक संबंधों के लिहाज से यह महत्वपूर्ण कदम है. खास बात यह है कि इस जहाज को भारत ने ही मई 2023 में मालदीव को दिया था. उसके बाद यह पहली बार मरम्मत किया जाएगा. हुरावी को भारत में अपग्रेड भी किया जाएगा. (एजेंसियों के इनपुट के साथ)