Ayodhya: मुस्लिम पक्ष 26 जनवरी से शुरू करेगा मस्जिद का निर्माण कार्य
सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने विवादित जमीन हिन्दू पक्ष को दे दी थी और सरकार को निर्देश दिया था कि वो मुस्लिम समुदाय को मस्जिद बनाने के लिए अयोध्या में ही कहीं 5 एकड़ जगह दे.
अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण कार्य अयोध्या में शुरू हो रहा है. दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष भी मस्जिद का निर्माण कार्य जल्द शुरू करना चाहता है. सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने विवादित जमीन हिन्दू पक्ष को दे दी थी और सरकार को निर्देश दिया था कि वो मुस्लिम समुदाय को मस्जिद बनाने के लिए अयोध्या में ही कहीं 5 एकड़ जगह दे.
इसके बाद यूपी सरकार ने मुस्लिम समुदाय को 5 एकड़ जमीन मुहैया कराई थी.
26 जनवरी को होगा शिलान्यास
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से अयोध्या में मुस्लिम समाज को धन्नीपुर में मस्जिद के लिए मिली जमीन पर 26 जनवरी को सांकेतिक शिलान्यास किया जाएगा. उत्तरप्रदेश सरकार ने अयोध्या जनपद में ही धन्नीपुर में 5 एकड़ जमीन मुस्लिम पक्ष को दी है. उत्तर प्रदेश में अयोध्या के बहुचर्चित मंदिर मस्जिद विवाद पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि परिसर को हिंदू पक्ष और मस्जिद के लिए 5 एकड़ भूमि अयोध्या परिक्षेत्र में देने को कहा था.
जिसके बाद यूपी सरकार ने अयोध्या जनपद के धन्नीपुर क्षेत्र में मस्जिद बनाने के लिए 5 एकड़ जमीन मुस्लिम पक्ष को दी थी.
मुस्लिम पक्ष ने भी किया है ट्रस्ट का सृजन
आपको बता दें कि जिस तरह मन्दिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन किया गया था ठीक वैसे ही मस्जिद निर्माण के लिए मुस्लिम पक्ष ने इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट का गठन किया है. इस ट्रस्ट में अभी 9 सदस्य हैं, लेकिन आने वाले दिनों में इनकी संख्या बढ़ाकर 15 की जाएगी. इसमें बाबरी मस्जिद मुकदमे से जुड़े कुछ पक्षकारों को भी जगह मिल सकती है. हालांकि ट्रस्ट के अनुसार सभी को विकासवादी सोच रखनी होगी.
मस्जिद वाली जमीन पर गणतंत्र दिवस पर होगा ध्वजारोहण
उल्लेखनीय है कि इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट (Indo Islamic Cultural Foundation Trust) ने मस्जिद के लिए मिली भूमि का निरीक्षण कर लिया है. अब 26 जनवरी को सबसे पहले ट्रस्ट के पदाधिकारी 8:30 बजे मस्जिद की जमीन पर ध्वजारोहण करेंगे और इसके बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम होगा. इसमें ट्रस्ट के सभी नौ ट्रस्टी एक एक फलदार और छायादार पौधे लगाएंगे .
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.