नई दिल्लीः भारतीय सनातन परंपरा के अनुसार सावन माह, सोमवार और शिवरात्रि की तिथि के अलावा भगवान शिव का जो विशेष दिन है वह प्रदोष व्रत कहलाता है. प्रदोषव्रत का अर्थ है आपके दोष हर लेने वाला. मान्यता है कि इस दिन कोई भी व्यक्ति अपनी गलतियों का पश्चाताप करते हुए शिव महदेव के प्रदोष व्रत का पालन करता है तो भोलेनाथ उसके दोष क्षमा कर देते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि आप हर बार गलती करें और प्रदोष व्रत का पालन करके प्रायश्चित करें. कोई भी व्रत किसी गलत कार्य को दोबारा न करने के संकल्प के साथ ही शुद्ध माना जाता है. 


महादेव शिव के साथ महावीर हनुमान का व्रत
9 फरवरी 2021 यानी आज भौम प्रदोष व्रत है. भौम प्रदोष व्रत वह विशेष दिन होता है, जब मंगलवार को प्रदोष व्रत पड़ता है. इस तरह यह दिन महादेव और उनके रुद्रावतार हनुमान दोनों ही के लिए खास बन जाता है. एक महीने में दो बार आने वाला प्रदोष व्रत पहला कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन मनाया जाता है और दूसरा शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के दिन मनाया जाता है.



इस व्रत में भगवान शिव के साथ मां पार्वती की पूजा का विधान बताया गया है. भौम प्रदोष (Bhaum Pradosh Vrat) का यह व्रत निर्जला किए जाने का विधान अधिक है.  इसके अलावा जीवन में तमाम तरह की बाधाएं आती-जाती हैं, लेकिन अगर कोई परेशानी निराशा की वजह बनती जा रही हो तो Bhaum Pradosh Vrat के दौरान विभिन्न उपायों के जरिए उन्हें दूर किया जा सकता है. 


भौम प्रदोष व्रत के दिन के खास उपाय


  • अगर आपकी कुंडली में मंगल दोष है तो आप आज के दिन हनुमान भगवान (Lord Hanuman) को चमेली के तेल में सिंदूर घोल-कर चोला जरूर चढ़ाएं. इसके साथ ही सुंदरकांड का पाठ भी करें. भगवान को हलवा और पूरी का भोग भी अवश्य लगाएं. 

  • अगर कोई आर्थिक परेशानी है या कर्ज के कारण परेशान हैं तो महादेव शिव को आज के दिन लाल मसूर की दाल अर्पित करें. 

  • शनि ग्रह के अशुभ प्रभावों को काटने के लिए भौम प्रदोष व्रत (Bhaum Pradosh Vrat) के दिन उड़द दाल से बनी मिठाई या लड्डू भगवान हनुमान जी को अर्पित करें.  

  • कमजोर मंगल (Mangal Grah) दशा को मजबूत करने और मंगल ग्रह की क्षमता बढ़ाने के लिए लाल मूंगे से बने गणेश जी का पेंडेंट धारण करें. यह भी किसी व्यक्ति के लिए शुभदायी साबित हो सकता है. 

  • अगर शत्रु पर विजय प्राप्त करना चाहते हो या जीवन में संकट से मुक्ति पाना चाहते हो तो भौम प्रदोष व्रत के दिन हनुमान मंदिर में तिकोना ध्वज अर्पित करें. इससे आप विजयी होंगे.  

  • कर्ज से मुक्ति के लिए आप भौम प्रदोष व्रत के दिन भगवान हनुमान के सामने घी की नौ बाती वाला दीपक जलाकर उनसे कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें. 

  • मंगल देव के 21 या 108 नामों का जाप करने से भी कर्ज मुक्ति की समस्या का हल जल्दी मिलता है. 


यह भी पढ़िए- Daily Horoscope में 9 फरवरी 2021 का राशिफल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.