Daily Horoscope में 10 फरवरी 2021 का राशिफल जानिए
कर्क राशि के लोग आज केवल अपने कार्य और अपने लाभ को अधिक प्राथमिकता दें. वहीं मिथुन राशि के लोग भी आज स्वयं के विचारों को ही महत्व दें.
नई दिल्लीः आज बुधवार और 10 फरवरी 2021 है. पंचांग के अनुसार आज बुधवार का दिन और माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. हिन्दू धर्म के लिए विशेष मान्यता रखने वाले इस माघ मास में आज सप्त ग्रही योग भी है जो राशियों के लिए बहुत अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसे में किस राशि की कैसी रहेगी दशा और क्या मिलेगा फलादेष, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-
मेष- आज आप हर स्थिति में अपने आपको साबित करने में कामयाब हो सकते हैं. लाभ होगा/ पारिवार का सहयोग मिलेगा. व्यर्थ के तनावों और झंझटों से बचें. किसी को उधार ना दें.
वृष- आज हर काम समय पर होगा इसमें संशय है. आज केवल शान्त रहें. विवादों से बचें रहे. कल कमा लीजिएगा. सफेद वस्त्रों का दान करें.
मिथुन- आज स्वयं के विचारों को ही महत्व दें. करार हो पाएगे. आर्थिक योग भी ठीक रहेंगे. परन्तु कोई नई घटना आपको चिंतित कर सकती हैं. गणेश जी का आशीर्वाद लें.
कर्क- आज केवल अपने कार्य और अपने लाभ को अधिक प्राथमिकता दें. कोई बुरा माने तो मानें. यश प्राप्ति के योग भी है. शक पात का दान करें.
सिंह- निकट संबन्धों से लाभ होगा है...परन्तु आज दूसरों के किसी भी पंगों में टांग ना अड़ाएं, वरना आप बेकार परेशान हो सकते हैं. आज धीर धरे और गम्भीर रहे. साबुत मूंग का दान करें.
कन्या- आज विचारों में आवेश, उत्तेजना परेशानी खड़ी कर सकती है. शत्रु हानि पंहुचा सकते हैं. आज लेने-देने का कार्य सरलता से कर पायेंगे. शांत रहने की कोशिश करें. श्रृंगार सामग्री का दान करें.
तुला- लालच से बचें. ज्यादा लालच के कारण कहीं घाटा ना हो जाए. व्यय आपकी चिन्ताओं को बढ़ा सकते हैं. नए रिश्ते और मित्र बनाने के योग है. भगवान कृष्ण का पूजन करें.
वृश्चिक- आज वैचारिक बिखराव संभव है. हां या ना का भटकाव परेशानी खड़ी कर सकता है. स्वास्थय आपके अनुकूल हो सकता है, बशर्ते कि आप भोजन में नियमितता बनाएं रखें.
धनु- महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले पाएगे. संतान के कारण चिन्ताएं हो सकती हैं. स्वयं अपना इलाज करना सही नहीं रहेगा. ध्यान रहे नीम हकीम खतरनाक हो सकते हैं. उचित इलाज करवाएं. गौशाला में तेल का दान करें.
मकर- कुंडली के अनुसार मानसिक तनाव हो सकता है. छोटी-छोटी बातों को लेकर अधिक सोच-विचार करने से बचें. सफलता मेहनत के अनुरुप प्राप्त होगी. वाद-विवाद से बचने का प्रयास करें. सूर्य को रोली वाले जल से अर्घ्य दें.
कुंभ- धन लाभ प्राप्त किया जा सकता है. आज भाग्य का सहयोग भी रहेगा. जागरुक होकर काम करें. आराम को कम तवज्जों दें. टेक का दान करें.
मीन- आज आपका मनोबल ही कार्यों में आ रही बाधाओं में कमी करेगा. छोटी-छोटी बातों के लिए स्वयं को दोष ना दें. आमदनी का जरिया बढ़ेगा. मंदिर में खील पताशे का भोग लगायें.