नई दिल्लीः आज माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है. आज 19 फरवरी 2021 और दिन शुक्रवार है. तिथि के अनुसार सूर्य देव आज ही के दिन ब्रह्मांड में अवतरित हुए थे. इस दिन उनकी पूजा करना शुभ फल प्रदान करता है. गंगा स्नान भी आरोग्य का लाभ देता है. गंगा स्नान करके आचमन जरूर करें. इसके अलावा क्या रह रही है आपकी राशियां बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष- आज मन धर्म और कर्म में ज्यादा लगेगा. घर में कोई शुभ कार्य होने के योग भी दिखाई दे रहे हैं. दाम्पत्य सुख से मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन वाणी पर नियंत्रण रखने का प्रयास करें. जो भी बोलें सोच-समझकर बोलें. सूर्य को गुड़ युक्त जल से अर्घ्य दें 
वृष- आज जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आज उनकी सेहत बिगड़ सकती है जिसकी वजह से आप परेशान रहेंगे. परिवार में किसी से मन मुटाव रहेगा. आज घर में किसी मामले को लेकर आपका तनाव बढ़ सकता है. वाद-विवाद से बचें. दूध-दही का दान करें.
मिथुन- किसी खास मित्र से मुलाकात होगी. जिसके आने से घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. नया मकान खरीदने के लिए आज का दिन शुभ है, लेकिन दोपहर के बाद किसी जोखिम भरे काम में हाथ न डालें. दाल भात का दान करें.



कर्क- आज हिम्मत जबाव दे सकती है. हो सके तो दोपहर से पहले-पहले जरूरी काम निपटा लें. परिवार और बच्चों के साथ समय बिताएगें. इसके साथ ही आपका स्वास्थ्य सामान्य रहने के योग हैं. खीर का दान करें 
सिंह- मेहनत से हर काम में सफलता मिलेगी. परन्तु विरोधियों से सावधान रहे. आज के दिन वो कोई बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं. जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेगी. इतना ही नहीं आज आप सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा ले सकते हैं. मंदिर में मालपुए का भोग लगाएं.
कन्या- आज खर्चे बढ़ सकते हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति मजबूत होने के योग दिखाई देते हैं. यात्रा के दौरान सावधानी बरतें. आज कोई दुर्घटना घट सकती है. हर तरह से सावधानी बरतने का प्रयास करें. जीवनसाथी और बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताने की कोशिश करें. सूर्य को नीम की पत्तों के जल से अर्घ्य दें.


तुला- आज समय अनुकूल है. पुराने रोग व ऋणों से आज मुक्ति मिल सकती है. न घाटा न नुकसान कुछ ऐसा दिन रहेगा आपका. कारोबार और नौकरी में सुधार आएगा. आज नई मित्रता के लिए दोस्तों को प्रपोज करने का दिन अच्छा हैं. गो सेवा करें.
वृश्चिक- आज जीवन में बदलाव आएंगे. परिस्थिति में सुधार के योग आपके बन रहें हैं, लेकिन स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिलकुल न बरतें. मानसिक तनाव बढ़ सकता है. ऑफिस और घर में बैलेंस बनाए रखने की जरूरत है. दोनों को मिक्स न करें. सूर्य को मंदार पत्तों के जल से अर्घ्य दें. 
धनु- अपनी योग्यता से मुश्किलों को हल कर लेंगे. परिस्थितियों में सुधार आएगा. जीवन में उन्नति के नए रास्ते खुलेंगे. दोपहर के बाद परेशानियां बढ़ेगी. मानसिक तनाव परेशान कर सकते हैं. नकारात्मक विचारों से आपकी बुद्धि भ्रमित रहेगी. हल्दी का तिलक करें.



मकर- परिवार में सब आपसे खुश रहेंगे, क्योंकि आज आप उन्हें समय देंगे और उनका विश्वास हासिल कर पाएंगे. आज बड़े लोगों से मुलाकात होगी. कोई राजनेता आपके काम आ सकता है, जो निकट भविष्य में आपको फायदा पहुंचाएगा.
कुंभ- आज आपके हर काम में बाधा उत्पन्न होगी. मंगल अशुभ होने के कारण आज आपकी हिम्मत बार-बार जबाव दे सकती है, लेकिन अपने प्रयास जारी रखें. सफलता तभी मिलेगी. जीवनसाथी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. आज उनका विशेष रूप से ध्यान रखें. वह शारीरिक थकान महसूस करेंगे.
मीन- आज व्यर्थ के दिखावे में न पड़ें. अपनी चीजों का विशेष ध्यान रखें और वाहन को सही जगह पार्क करें. दोस्तों और परिवार के लोगों का सहयोग मिलेगा. इतना ही नहीं आज के दिन आप प्रेम सम्बन्धों में चल रही गलतफहमी भी दूर कर सकते हैं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.