Daily Horoscope 20 फरवरी 2021 में जानिए क्या कहती हैं आपकी राशि
कर्क राशि के लोगों का आज पुराना कोई काम पूरा होगा. परन्तु फाइनल करने से पहले अच्छी तरह जरूर देख लें. वहीं वृष राशि वालें लोग अपनी सलाह किसी को देने की वजह से परेशान हो सकते हैं.
नई दिल्लीः आज माघ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. आज 20 फरवरी 2021 और दिन शनिवार है. तिथि के अनुसार आज भीष्म अष्टमी है. आज गुप्त नवरात्रि का आठवां दिन है. आज बुध ग्रह मार्गी हो रहे हैं. उनका यह विचलन आप पर असर डालेगा. इसके अलावा कैसी है आपकी राशि बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-
मेष- मेहनत करने से फल मिलेगा. अपनी बुद्धि और शक्ति से जो भी काम करेंगे उसमें आज आपको कामयाबी मिलेगी. आज बाजार से खरीददारी करेंगे, लेकिन शॉपिंग करते वक्त अपनी जेब का ख्याल जरूर रखें. साबुत उड़द का दान करें.
वृष- आपकी सलाह दूसरे व्यक्ति को परेशानी में डाल सकती है. इसलिए एडवाइज देते वक्त सामने वाले की हालत का पूरा जायजा जरूर ले लें जिन्दगी में बदलाव आएंगे. कोई खूब-सूरत चीज आपकी जिंदगी में आ सकती है. दुर्गा मंदिर में शृंगार सामग्री समर्पित करें. सावधानी बरतें.
मिथुन- आज आराम जरूरी है. आज के दिन अपने जरूरी कामों के साथ-साथ आराम का भी ध्यान रखें. क्योंकि रोग परेशान कर सकता है. घर से बाहर का खान पान संभलकर करे, आज बुध आ जाएंगें सीधी चाल पे, जिसका आप पर असर पड़ेगा.
कर्क- आज पुराना कोई काम पूरा होगा. परन्तु फाइनल करने से पहले अच्छी तरह जरूर देख लें. उसमें वह सब कुछ है जो आप चाहते हैं. सकारात्मक सोच के साथ काम करें. नकारात्मक सोच रखने से आपको नुकसान होगा, आपकी सेहत बिगड़ने के योग बन रहें हैं. आज अष्टमी है जरूरतमंद कन्याओं को दूध वितरण करें.
सिंह- आज जुबान देने से नुकसान होगा. शायद आप जो कह रहे हैं उसे पूरा न कर पायें. आज किसी से किसी प्रकार का वादा न करें. लेनदार परेशान करेंगें. किसी से लिया हुआ उधार. आज आपकी चिंता बढ़ा सकता है. सहायता मिलने की उम्मीद कम है. लोहे की खरीदारी न करें.
कन्या - आज बनते काम बिगड़ सकते हैं. हर काम में सावधानी बरतें. कुछ भी करने से पहले सोच-विचार जरूर कर लें. दोस्त मददगार साबित होंगे. किसी पार्टी में भविष्य के लिए अच्छे नये दोस्त बन सकते हैं. जिनसे आपको निकट भविष्य में फायदा होगा. शिव मंदिर में बिल्व समर्पित करें.
तुला- आज लोग आपका साथ देंगे. समस्याओं को सुलझाने में आज लोग आपको सपोर्ट करेंगे. पूरा दिन अच्छा गुजरेगा. व्यक्तिगत समस्यायें विकराल रूप ले सकती हैं. आज आपकी यात्राएं भी लाभकारी सिद्ध होंगी. आज भीष्म अष्टमी है हो सके तो बुजुर्गों का आशीर्वाद लीजिए.
वृश्चिक- आज पैसा कमाने के लिए सही योजना बनाएंगे. मेहनत जारी रखें. आपकी बुद्धि आज आपसे चमत्कार करवा सकती है. आज आपकी सेहत बिगड़ सकती है. खान-पान का ध्यान रखें. खर्चे भी बढ़ सकते हैं. हनुमान जी का पूजन करें.
धनु- आज आपकी योग्यता कमाल की होगी. आपके सहयोगी आपका साथ दे पायें या लॉयल रहें यह जरूरी नहीं है. प्रेम संबंध बिगड़ेंगे. दिल टूटने के योग आपकी राशि में है. इमोशन्स में बहने के कारण मन बेचैन रहेगा मंदिर में मीठे का भोग लगाएं.
मकर- मन में चल रही बातें परेशान करेंगी. दिल का दर्द जुबान पर आ सकता है. दोस्तों से खुलकर बात करने से मन शांत होगा. वाहन, मकान और सुख प्राप्त होगा. जीवन की सारी सुख-सुविधाओं से आज आपका मन प्रसन्न रहेगा. हो सके तो किसी श्वान (कुत्ता) को कुछ खाने को दें.
कुंभ- आपकी बुद्धि गलत काम करवा सकती है. सावधान रहें. खाली दिमाग शैतान का घर. आपके लिए अच्छा रहेगा की आप अच्छे काम में खुद को बिजी रखें. तेल का दान करें.
मीन- आज साहस और हिम्मत से लाभ होगा. सेहत, पेट सम्बन्धी रोग परेशान कर सकते हैं. हो सके तो प्राकृतिक आहार ज्यादा लेने का प्रयास करें. उपाय- संयमित भोजन करें.
यह भी पढ़िएः Daily Panchang 20 फरवरी 2021: आज मासिक दुर्गाष्टमी और भीष्म अष्टमी का कीजिए व्रत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.