Daily Horoscope 23 March 2021 को जानिए कैसा है राशिफल
वृष- कारोबार में फायदा होगा. योग्यता से लाभ होगा. माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा.
नई दिल्लीः आज 23 मार्च 2021 का विशेष दिन है. महावीर हनुमान की आराधना के लिए खास दिन है. हमारे जीवन पर ग्रहों के गोचर और स्थान परिवर्तन का असर पड़ता है जो कि राशिफल के रूप में हमारे सामने आता है. हमारी राशि में क्या है खास, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-
मेष
आज प्रमोशन हो सकता है
अधिकारों में इजाफा हो सकता है
कामों में सराहना होगी
किसी खास का साथ छूट सकता है
मां सरस्वती को पीली मिठाई का भोग लगाएं
वृष
कारोबार में फायदा होगा
योग्यता से लाभ होगा
माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा
जायदाद से लाभ होगा
हनुमान जी की पूजा करें
वीणा सुनने से मन शांत होगा
मिथुन
आपका अधिकार कोई और छीन सकता है
कोई अपना धोखा दे सकता है
बच्चों के साथ से लाभ होगा
हल्दी की माला से ऊँ ऐं सरस्वत्यै नम: मंत्र का जप करें
हल्दी की माला ना मिले तो रुद्राक्ष या स्फटिक से भी जप कर सकते हैं
कर्क
योग्यता की कमी महसूस होगी
मेहनत से ही पैसे आएंगे
संपत्ति को नुकसान हो सकता है
11 इमली के पत्ते मां सरस्वती को चढ़ाएं
बाल ना कटवाएं
सिंह
आज सपनों की दुनिया में रहेंगे
सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत भी करेंगे
संबंधों के लिए अच्छा दिन है
सैर-सपाटे का भी योग है
ब्राह्मण कन्या को सफेद वस्त्र का दान करें
कन्या
सेहत परेशान करेगी
बीमारी में धन खर्च होगा
जीवनसाथी आपका साथ देगा
छोटी कन्या को मिठाई खिलाएं
सफेद वस्त्रों का दान करें
तुला
व्यवहार से लोगों का दिल जीतेंगे
शत्रुओं को भी दोस्त बना लेंगे
विद्यार्थियों के लिए अच्छा दिन रहेगा
छात्रवृत्ति मिलने का योग है
मंदिर में बूंदी का भोग लगाएं
वृश्चिक
कारोबार में सफलता मिलेगी
यात्रा से फायदा होगा
संतान का सहयोग मिलेगा
मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी
ऊँ ऐं नम: मंत्र का जप करें
धनु
आलस से काम बिगड़ेंगे
धार्मिक कामों में मन नहीं लगेगा
गाड़ी सावधानी से चलाइएगा
काम चलते रहेंगे
ऊँ ऐं सरस्वत्यै नम: मंत्र का जप करें
मकर
जीवनसाथी का साथ फायदा देगा
जीवनसाथी को प्रसन्न रखिए
स्वास्थ्य परेशान कर सकता है
पढ़ाई में मन कम लगेगा
आपमार्ग की जड़ को पुरुष दाहिने हाथ में बांधें
गाय को हरा चारा खिलाएं
कुंभ
जीवनसाथी का प्यार हासिल होगा
मन भटक सकता है
दोस्तों का साथ मिलेगा
कहीं से धन प्राप्त होगा
ऐं नम: भगवति वद वद वाग्देव स्वाहा का जप करें
ज़रूरतमंद छात्रों की सहायता करें
यह भी पढ़िएः World Water Day: पानी कितना कीमती, जानिए क्या कहते हैं धर्म शास्त्र
मीन
थोड़ा शांत रहकर काम करें
धन लाभ होगा
कारोबार के लिए दिन अच्छा है
परोपकार से लाभ प्राप्त होगा
जरूरतमंदो की सेवा करें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.