नई दिल्लीः आज मंगलवार को 26 जनवरी को आपका दिन मंगल ही मंगल लेकर आया है. भारतीय ज्योतिष परंपरा में पंचांग का बहुत महत्व है. इसके अनुसार निर्धारित तिथि व शुभ मुहूर्त में किसी कार्य की पूर्ति करने जरूर फल मिलता है और मनोकामना पूरी होती है. मंगलवार का दिन होने से यह महावीर हनुमान का दिन है. इसके अलावा क्या कह रही है आपकी राशियों की चाल, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य


  • COMMERCIAL BREAK
    SCROLL TO CONTINUE READING

    मेष- आज का दिन बेहद खर्चीला रहेगा. आपके हाथों जरूरत से ज्यादा खर्च होगा. आज राजनीतिक लाभ प्राप्त होगा. साहस से लाभ होगा. 

  • वृष- आज व्यापार में लाभ होगा. स्वास्थ्य परेशान करेगा. आज सैर-सपाटे के योग हैं. जरूरतमंदों में फलों का दान करें.

  • मिथुन- आज प्रमोशन के योग हैं. नौकरी में नई जिम्मेदारी आपको मिलेगी. आपके घर वाले आपसे परेशान रहेंगे. शहद का दान करें.



  • कर्क- आज कोई चिंता लगी रहेगी. आपको मानसिक कष्ट देगी. आज धन लाभ के योग हैं. लाभ के लिए बुद्धि का प्रयोग करना होगा. 

  • सिंह- आज भाग्य आपके साथ है. आज पराक्रम का पूरा लाभ मिलेगा. आज आस्था का लाभ मिलेगा. भगवान के आर्शीवाद से लाभ मिलेगा.

  • कन्या- आज यात्राओं से लाभ होगा. जल सम्बन्धी वस्तुओं से नुकसान होगा. आज सफलता के योग हैं. मेहनत आपकी रंग लाएगी.



  • तुला- आज पढ़ाई में मन कम लगेगा. फालतू के कामों में समय बर्बाद होगा. आज घर वाले आपसे रुष्ट रहेंगे. समय का सदुपयोग करें.

  • वृश्चिक- आज आज कार्य सही तरीके से होंगे. आज सत्संग का लाभ मिलेगा. भाइयों से मतभेद रहेगा. भगवान विष्णु की पूजा करें. बाटी का भोग लगाये. 

  • धनु- आज आपका मान-सम्मान बढ़ेगा पर स्वास्थ खराब रहेगा. आपकी व्यस्तता बढ़ेगी. घी-दूध का दान करें.


 


  • मकर- आज पराक्रम से लाभ होगा. साहस से कार्य बनेंगे. आज आपके सहयोगी आपका विरोध करेंगे. गन्ने का दान करें.

  • कुंभ- कुंभ राशि वालों आज सपने बड़े देखेंगे. कोई बडी योजनाएं बनाएंगे. आज मन थोड़ा परेशान रहेगा. मन के अनुरूप फल नहीं मिलेगा. सूर्य को घी से अर्घ्य दे. 

  • मीन- आज का दिन आपके नाम रहेगा. आपके सदगुणों का आपको लाभ मिलेगा. आज साहस का आपको लाभ मिलेगा. मेहनत करें बंद रास्ता खुलेगा.


यह भी पढ़िएः आज के पंचांग में जानिए कब है शुभ मुहूर्त और राहुकाल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.