Daily Horoscope में 7 फरवरी 2021 का राशिफल
मेष राशि के लिए व्यवसाय में फायदा होने के योग हैं. वाद-विवाद से बचें. आमदनी के हिसाब से दिन अच्छा है. स्वास्थ्य के अनुसार दिन भारी है. तिल के तेल का दान करें. जानिए अन्य राशियों का हाल
नई दिल्लीः आज रविवार और 7 फरवरी 2021 है. शनिदेव व हनुमान जी का विशेष दिन कृपा बरसाएगा. आज षड्तिला एकादशी है. कहा गया है आज तिल दान करने पर इसका इच्छा अनुसार फल मिलता है.
आज व्याघात योग भी है.
इस समय में कोई भी काम करना शुभ नहीं होता है. इसके अलावा राशियों (Aaj Ka RashiFal) का प्रभाव भी आपके प्रत्येक दिन पर पड़ता है. किस जातक की राशि आज कैसी है और क्या है उसका फलादेष, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-
मेष- व्यवसाय में फायदा होने के योग है. वाद-विवाद से बचें. आमदनी के हिसाब से दिन अच्छा है. स्वास्थ्य के अनुसार दिन भारी है. तिल के तेल का दान करें.
वृष- आज कार्य बढ़ने की संभावनाएं बन रही हैं. नये करार हो सकते हैं. साथ ही कष्ट प्राप्ति के योग भी हैं. ध्यान रहे आफिस की परेशानी घर में न लाएं. स्नान करते समत तिल के तेल का मर्दन करें.
मिथुन- आज आर्थिक स्थिति को काफी हद तक सुधारने में सफल रहेगें. मित्र के साथ बाहर घूमने जा पाएंगें. आपको स्वास्थ्य पर एक्स्ट्रा ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी. तिल का दान करें.
कर्क- आज आपका जोश व उत्साह अच्छा है. लाभ अवश्य कराएगा. शारीरिक थकान होने के योग हैं. धोखों का सामना करना पड़ सकता है. सफेद तिल से अभिषेक करें और सावधान रहें.
सिंह- आज योग्यता का उपयोग आवश्यक है. लाभ तभी होगा. यात्रा होने के योग हैं. पारिवारिक संबंधों में आज खटास आ सकती है. गेहूं और तिल का दान करें.
कन्या- आज आर्थिक हानि के योग हैं. आज शत्रुओं से आपको विशेष सावधानी रखनी होगी. आज लोग नये मित्र बन सकते हैं. नए लोगों को पहले अच्छी तरह परख लें. सूर्य को तिल से अर्घ्य दें.
तुला- आज आप सफलता को लेकर कुछ निराश हो सकते हैं. कोई बात नहीं, सब दिन न एक समान. आपकी लोकप्रियता बढ़ सकती है. ध्यान रहे, आप के स्वभाव में अहम का भाव आ सकता है. नए वस्त्र न पहनें.
वृश्चिक- आज भाग-दौड़ अधिक रहेगी, परन्तु सफलता मेहनत के अनुरूप प्राप्त नहीं होगी. आज शाम का समय कष्टकारी हो सकता है. स्वास्थ का ध्यान रखें. तिल की गजक का दान करें.
धनु- कार्य स्थल में कई दिक्कतें आ सकती हैं. शान्त रहें कहीं किसी से अनबन न हो. हो सके तो जीवन साथी को खुश रखने का प्रयास करें. अपनी सामर्थ्य के अनुसार कोई गिफ्ट दें.
मकर- आज सुबह से ही आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. चिंता न करें फल मीठा जरूर होगा. कोई मित्रता आज प्रेम संबंधों में बदल सकती है. नमक का दान करें.
कुंभ- धन के मामलों में स्थिति सामान्य रहेगी. मित्रों के मामले में जरा संभल कर कदम उठाएं. आज व्यसनों से परहेज करें. नुकसान हो सकता है.
मीन- आज लापरवाही भारी पड़ने वाली है, आज सेहत एवं त्वचा संबंधी रोग परेशान कर सकते हैं. गणेश के श्रीचरणों में पीले फूल अर्पित करें.
यह भी पढ़िएः Daily Panchang में 7 February 2021 का शुभ मुहूर्त जानिए
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.