नई दिल्लीः आज मंगलवार और 9 फरवरी 2021 है. पंचांग के अनुसार आज  मंगलवार का दिन और माघ कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. इसे भौम प्रदोष व्रत कहते हैं. भगवान शिव को अर्पित यह तिथि अति शुभफलदायक होती है. इसके अलावा राशियों (Aaj Ka RashiFal) का प्रभाव भी आपके प्रत्येक दिन पर पड़ता है. किस जातक की राशि आज कैसी है और क्या है उसका फलादेष, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष- आज अनुभव से लाभ होगा. बुद्धि के देवता बुद्ध अस्त चल रहे हैं ऐसे में परिवार में लोगों के बीच शांति बनाए रखें. बुध के मंत्र का जाप करें.
वृष- दुःख का अनुभव होगा. परन्तु मित्रों का सहयोग मिलेगा. अनिद्रा की समस्या भी सताएगी. लाभ में वृद्धि होने के योग हैं. गो को पालक का दान करें.
मिथुन- आर्थिक निर्णय सुखद रहेंगे पर आपको यश नहीं मिलेगा. कुछ भी कार्य कर लें. जरूरतमंदों में वस्त्रों का दान करें.
 


कर्क- आज कोई नई शुरुआत हो सकती है. आमदनी बढ़ेगी. मित्र खर्च कराएंगे या उन के कारण नुकसान हो सकता है. मित्रों से सावधान रहें. 
सिंह- नौकरी में लाभ हो सकेगा. आर्थिक योग कुछ अच्छा, कुछ खराब रहेगा. रुका पैसा मिलेगा. प्रॉपर्टी के कार्यों में अधिक सावधानी रखें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. 
कन्या- आज दिन की शुरुआत अच्छी हो सकती है. जमीन, जायदाद से लाभ होगा. पुरानी पीड़ा फिर कष्ट दे सकती है. स्वास्थ्य का पूरा-पूरा ध्यान रखना होगा. आज नाखून न काटें. 
 


तुला- आज व्यर्थ भागदौड़ करनी होगी. आमदनी के साथ खर्च जुड़ा रहेगा. आज आलस्य के कारण अवसर हाथ से निकल जाएंगे. आलस्य न करें. आज नए वस्त्र न पहनें.
वृश्चिक- आज लेनदेन में नुकसान या भूल-चूक हो सकती है. सावधानी बरतें. तबीयत में सुधार होगा. सहकर्मियों की तरफ से मदद मिल सकेगी. हनुमान जी की आरती करें.
धनु- ज्यादा आत्मविश्वास से कार्य बिगड़ेंगे. व्यवसाय में जोखिम से बचना होगा. आज हर स्थिति में अपने सम्मान के प्रति सजग रहें. नमक का दान करें.
 


मकर- आज धन कमाने से ज्यादा ध्यान इस बात का रखें कि आपका लाभ कहीं दूसरे न लें जाएं. आज खरीद-फरोख्त में कागजी कारवाई पूरी रखने में सावधानी बरतें. जलेबी का भोग लगाएं.
कुंभ- आज अपनी योजनाओं की गोपनीयता बनाए रखें नहीं तो लोग योजना चुरा लेंगे. आज हर शाख पे उल्लू बैठा है. अंजाम शाम तक आपके सामने होगा. हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाएं.
मीन- आज आर्थिक विश्वास के कारण धोखा संभव है. अपने हक के लिए लड़ना होगा. पारिवारिक अथवा वैवाहिक समस्याएं संभव हैं. शान्त रहें. एक चुप सौ को हराए.


यह भी पढ़िएः Daily Panchang में 9 February 2021 का शुभ मुहूर्त जानिए


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.