नई दिल्ली: आज मंगलवार को 9 फरवरी 2021 की तारीख आपके लिए नया दिन लेकर आई है. माघ मास को हिन्दू धर्म में विशेष माना जाता है. आज कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. आज भौम प्रदोष व्रत भी है, जिसे बेहद फलदायक माना जाता है. कहते हैं कि जो लोग अपने लोन से परेशान है उन्हें आज के दिन शिव का प्रदोष काल में रुद्राभिषेक करना चाहिए. आज ही के दिन वज्र योग और सिद्धी योग भी रहेगा. आज पंचांग में और क्या-क्या है खास, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-
दिन- मंगलवार
मास- माघ मास
तिथि- कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि
आज का नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र,
आज का योग- सप्त ग्रही (20:33), वज्र योग (सुबह 09:10 तक), सिद्धि योग
आज का व्रत- भौम प्रदोष
ये भी पढ़ें- सपने में अगर घर में चूहे घूमते दिखें तो जानिए क्या है इसका मतलब?
शुभ मुहूर्तः आज दोपहर 12:15 से 12: 56 तक. इस समय में कोई भी काम करना शुभ फलदायक होता है.
आज का राहुकालः आज दोपहर 03.19 से शाम 04.40 तक राहुकाल रहेगा. इस दौरान आपको कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए.
जानिए क्या है भौम प्रदोश व्रत
भौम प्रदोष के व्रत में खासतौर पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है. मंगलवार के दिन पड़ने की वजह से इसे और ज्यादा फलदायी माना जा रहा है, क्योंकि इस दिन भोलेनाथ के साथ हनुमान जी की भी कृपा प्राप्त हो रही है. धार्मिक मान्यता है कि भौम प्रदोष का व्रत करने से सुख-समृद्धि मिलती है. इसके अलावा इस व्रत से आर्थित स्थिति बेहतर होती है और कर्ज से मुक्ति मिलती है.
ये भी पढ़ें- बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी न करें ये काम, माने जाते हैं अशुभ
जानिए क्या होता है पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र का असर
पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में जन्में लोग बहुत उत्सुक स्वभाव के होते हैं. अगर इन्हें कोई कार्य दिया जाए तो उसे ये लोग पूरी मेहनत और रुचि से पूरा करते हैं. इसके अलावा ये लोग बहुत पराक्रमी और कर्मण भी होते हैं. इस नक्षत्र में जन्में लोगों को अपनी हार बहुत तकलीफ देती है. हालांकि, मेहनती होने के कारण ये लोग अपना लक्ष्य हासिल कर ही लेते हैं.
ये भी पढ़ें- गुप्त नवरात्रि 2021: इन अचूक उपायों से करें मां दुर्गा को प्रसन्न, पाइए मनपसंद वर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.