नई दिल्लीः आज फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है. आज 01 मार्च 2021 और दिन सोमवार है. आज  उत्तरफाल्गुनी नक्षत्र के साथ शूल योग, इसलिए इसे ध्यान से देख लीजिए. सोमवार का दिन है, आज से महादेव की आराधना कीजिए. सारे कार्य सफल होंगें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सनातन संस्कृति में पंचांग के अनुसार ही जीवन में हर काम किए जाते हैं. आज के पंचांग में क्या है खास, पूरी जानकारी दे रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-


1 मार्च 
दिन- सोमवार
महीना- फाल्गुन, कृष्ण पक्ष
तिथि- सुबह 8:39 तक द्वितीया तिथि है. इसके बाद तृतीया तिथि शुरू होगी जो कि क्षय है.


आज का नक्षत्र-
आज उत्तरफाल्गुनी नक्षत्र है.


आज का योग- उत्तरफाल्गुनी नक्षत्र के साथ शूल योग है. 


शुभ मुहूर्त
दोपहर 12:16 से 12:58 तक शुभ मुहूर्त है. इस समय कोई भी कार्य करें, सब शुभ होगा. 


राहुकाल
आज का राहुकाल सुबह 8:19 से  9:45 तक है. इस दौरान कोई शुभ काम न करें


सोमवार को करें ये उपाय, कृपा बरसाएंगें महादेव
आज सोमवार है. इसी महीने महादेव का पवित्र व्रत और उत्सव शिवरात्रि होने वाला है. आज से ही महादेव की आराधना करना शुरू कर दें. सोमवार के दिन शिव जी का दूध से अभिषेक करना आपके लिए लाभप्रद हो सकता है. ऐसा कर आप जीवन में आने वाले सभी दुखों से मुक्ति पा सकते हैं.



अगर किसी प्रकार का मानसिक या शारीरिक कष्ट है तो सोमवार के दिन मुख्य रूप से अपने कुलदेवी या कुलदेवता की पूजा अर्चना जरूर करें. कार्यक्षेत्र में सफलता पाने के लिए आज के दिन खासतौर से चांदी, चावल और दूध का दान करना विशेष फलदायी माना जाता है. 


इस उपाय से पूरी होगी इच्छा
अगर आप लंबे समय से अपने किसी मनोकामना की पूर्ति होने का इंतजार कर रहे हैं तो सोमवार के दिन कसी पवित्र नदी में दो मोती या चांदी के दो बराबर के टुकड़े लेकर उसे बहा दें. ऐसा करने से मन की इच्छा जरूर पूरी होती है. धन लाभ के लिए सोमवार के दिन चांदी या मोती की अंगूठी धारण करना भी लाभकारी माना जाता है. इसके साथ ही सावन के प्रत्येक सोमवार को शिव जी का व्रत रखें और श्रद्धा भाव से उनकी आराधना करें.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.