नई दिल्ली: आज गुरुवार और 11 फरवरी 2021 की तारीख है. आज माघ कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है तदुपरांत प्रतिपदा तिथि है. आज अमावस्या तिथि पर मौनी अमावस्या होती है. आज के दिनों समस्त तीर्थ स्थानों का जल गंगा के समान शुद्ध और पवित्र हो जाता है. आज माघी अमावस्या का योग भी है, जिसे बेहद शुभ माना जाता है. इसके अलावा आज की के दिन वरीयान योग भी है. ऐसे में चलिए जानते हैं आज के पंचांग में और क्या-क्या है खास, जो  बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिन- गुरुवार
मास- माघ मास
तिथि- कृष्ण पक्ष, अमावस्या तिथि
आज का नक्षत्र-  श्रवण नक्षत्र
आज का योग- वरीयान योग
आज का व्रत- भौम प्रदोष



शुभ मुहूर्त- आज शाम 17:36 से 18:05 तक. इस समय में कोई भी काम करना शुभ फलदायक होता है.


आज का राहुकाल- आज दोपहर 12.15 से शाम 01.55 तक राहुकाल रहेगा. इस दौरान आपको कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए.


जानिए क्या है मौनी अमावस्या


माघ मास में आने वाली अमास्वया को मौनी अमावस्या कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह तिथि बेहद अहम और शुभ मानी जाती है. कहते हैं कि इस दिन मौन रहकर स्नान किया जाना चाहिए. इसके अलावा आज के दिन अगर मौन रहकर दान किया जाए तो वह भी फलदायी होता है. मान्यता है कि अगर इस अमावस्या पर मौन रहा जाए तो इससे ज्ञान और बेहतर स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है. इस अमास्या पर ग्रह दोष दूर करने के भी उपाय किए जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Gupt Navratri 2021: इन बातों का रखें खास ध्यान, भूलकर भी न हो ऐसी गलतियां


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.