नई दिल्ली: साल में दो बार गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है. यह माघ और आषाढ़ में आती है, जिसके बारे में कम ही लोगों को जानकारी है. महाविद्याओं को सिद्ध करने के लिए मां दुर्गा की आराधना करते हैं. इस साल गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 12 फरवरी से होने वाली है. कहा जाता है कि इन दिनों में अगर अपनी पूजा-भक्ति से मां दुर्गा को प्रसन्न किया जाए तो इसका आपको कई गुना ज्यादा फल मिलता है. हालांकि, गुप्त नवरात्रि में कुछ बातों का खासतौर पर ध्यान रखा जाता है, क्योंकि छोटी सी गलती के कारण आपको इसका फल नहीं मिल पाएगा.
इन गलतियों को करने से बचें
1. इसे गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इसमें की जाने वाली पूजा को भी गुप्त रखा जाता है. इन दिनों में आप किसी बंद कमरे में बिना किसी को कुछ बताए मां दुर्गा की पूजा करें. इसके अलावा पूजा करते समय आपको कोई न देखे. अगर आप खुले स्थान पर मां की पूजा करते हैं तो आपको इसका बेहतर फल नहीं मिलता.
2. गुप्त नवरात्रि के दिनों में साधक अपने सभी काम स्वंय ही करें. अगर वह अपना काम किसी और सौंपते हैं तो उन्हें इस पूजा और व्रत का भी पूरा फल नहीं मिल पाएगा.
3. ध्यान रहे कि गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करने वाले चमड़े से बनी किसी भी वस्तु का भूलकर भी इस्तेमाल न करें. ऐसा करने से मां दुर्गा नाराज हो जाती हैं.
4. गुप्त नवरात्रि के दिनों में गलती से भी किसी पशु या जीव-जन्तु को न तो मारे और न ही उन्हें सताएं
5. गुप्त नवरात्री में बाल या दाढ़ी बनवाना या कटवाना अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से अशुभ फलों की प्राप्ति होती है.
6. माघ नवरात्रि में मांसाहार भोजन, लहसुन और प्याज का सेवन करने से बचें. ऐसा करना आपके घर-परिवार के लिए मुसीबत का कारण बन सकता है.
7. गुप्त में नवरात्रि में ध्यान रखें कि आपको किसी पर भी न तो गुस्सा करना है और न किसी को अपशब्द बोलने हैं. खासतौर पर किसी भी कारण कन्या को न मारें और न ही उसका अपमान करें. आपकी वजह से इन दिनों में किसी कन्या को कोई कष्ट नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Gupt Navratri 2021 Maa Durga Story: पौराणिक कथा में जानिए किन पर प्रसन्न होती हैं मां दुर्गा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.