नई दिल्लीः आज माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. आज 26 फरवरी 2021 और दिन शुक्रवार है. आज मां दुर्गा की पूजा से विशेष कृपा मिलेगी. सनातन संस्कृति में पंचांग के अनुसार ही जीवन में हर काम किए जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इसी को ध्यान में रखते हुए आचार्य विक्रमादित्य बता रहे हैं आज के पंचांग में क्या है शुभ तिथि और मुहूर्त-


दिन- शुक्रवार
मास- माघ शुक्ल पक्ष
तिथि- चतुर्दशी
आज का व्रतः सत्य व्रत आज ही किया जायेगा


आज का नक्षत्र
आज बेहद खास गंडमूल आश्लेषा नक्षत्र है
आज का योग
आज अतिगण्ड योग बना हुआ है


शुभ मुहूर्तः आज नया काम करने जा रहे हैं तो शुभ मुहूर्त जान लीजिए. आज दोपहर 12:18 से दोपहर 12:56 तक शुभ मुहूर्त रहेगा.
राहु काल: आज सुबह 10:35 से दोपहर 12:02 तक राहुकाल रहेगा. इसके साथ ही भद्रा भी रहेगी. इसका समय दोपहर बाद 03:50 बजे से रात्रि तक है.


अतिगण्ड योग क्या है?
ज्योतिषशास्त्र में अतिगण्ड योग अशुभ योगों में से एक माना जाता है. इस योग में जन्म लेने वाले व्यक्ति के स्वभाव और व्यक्तित्व के विषय में कहा जाता है कि इनका व्यवहार ऐसा होता है जिससे इनके कुल परिवार की मर्यादा पर हानि आती है. इस योग में जिनका जन्म होता है उनकी माता को कष्ट और परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अतिगण्ड में जब गण्डान्त योग (Gandant Yoga) बनता है उस समय जिस व्यक्ति का जन्म होता है वह व्यक्ति हत्या जैसे अपराध का अपराधी भी हो सकता है.


सत्यनारायण कथा
हिन्दू धर्म में ‘भगवान सत्यनारायण’ को भगवान विष्णु जी का ही एक अवतार माना गया है. ऐसे में हर माह सत्यनारायण की पूजा अर्चना किये जानें का विधान है. जिसके लिए हर महीने पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण भगवान की आराधना करते हुए उनका व्रत किया जाता है.



भक्त भगवान सत्यनारायण के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हुए दिन भर उपवास रखते है तथा शाम को ‘भगवान सत्यनारायण’ व “भगवान विष्णु जी” की विधिवत पूजा तथा ध्यान पूर्वक कथा सुनते व दूसरों को भी सुनाते हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.