Daily Panchang:आज स्वाति नक्षत्र स्थिर योग, जानिए पंचांग में क्या है खास
आज प्रदोष काल अष्टमी है. आज स्नान दान का बहुत महत्व है. कहा गया है इसका इच्छा अनुसार फल मिलता है. स्वाति नक्षत्र और शुभ योग है. भगवान विष्णु की पूजा का विशेष फल मिलता है. आज पंचांग में क्या है खास, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य
नई दिल्लीः आज बुधवार को 04 फरवरी की तारीख आपके लिए नया दिन लेकर आई है. माघ मास को पवित्र माना जाता है, इसके साथ ही इस माह में कई आध्यात्मिक त्योहार भी पुण्य का अवसर देते हैं. आज भगवान हनुमान की पूजा का भी विशेष दिन है. इसके अलावा माघ मास गंगा स्नान और ध्यान के लिए भी उचित माह है. आज प्रदोष काल अष्टमी है. आज स्नान दान का बहुत महत्व है. कहा गया है इसका इच्छा अनुसार फल मिलता है. स्वाति नक्षत्र और शुभ योग है. भगवान विष्णु की पूजा का विशेष फल मिलता है. आज पंचांग में क्या है खास, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-
दिन- गुरुवार
मास- माघ मास
तिथि- कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि (दोपहर 12:11 बजे तक, इसके बाद अष्टमी तिथि है)
प्रदोष काल अष्टमी है. आज स्नान दान का बहुत महत्व है. कहा गया है इसका इच्छा अनुसार फल मिलता है
आज का नक्षत्रः स्वाति नक्षत्र, स्थिर योग
आज का शुभ मुहूर्त
आज दोपहर 12:15 से 02:00 तक. इस समय में कोई भी काम करना शुभ फलदायक होता है. इसके बाद भद्रा आरम्भ हो जाएगी.
आज का राहुकालः आज दोपहर 02:03 से दोपहर 03:26 तक राहुकाल रहेगा. इस दौरान आपको कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए.
क्या है स्वाति नक्षत्र
स्वाति नक्षत्र, नक्षत्र मंडल में उपस्थित 27 नक्षत्रों में 15वां है. स्वाति नक्षत्र राहु का दूसरा नक्षत्र है. राहु यानी अधंकार. राहु कोई ग्रह नहीं है न ही इसका आकाश में स्थान है. यह पृथ्वी का उत्तरी ध्रुव है. स्वाति नक्षत्र में जन्म होने से जातक चतुर, लोकप्रिय, सुशील, व्यापारी, कृपालु, मधुर भाषी तथा देवताओं और ब्राह्मणों का भक्त होता है. इसके अलावा अति इंद्रिय संवेदी, अंतर्ज्ञानी और धर्मशास्त्र के उस्ताद होते हैं.
यह भी पढ़िएः वसंत पंचमी के दिन सरस हुआ संसार, इसलिए करते हैं मां सरस्वती की पूजा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.