अयोध्याः रामलला के आगमन का इंतजार जल्दी ही खत्म होने वाला है. परमधाम नगरी अयोध्या में जल्द ही भूमिपूजन होकर मंदिर निर्माण शुरू होने वाला है और इसी के साथ सैकड़ों सालों का इंतजार खत्म हो जाएगा. देशभर से श्रद्धालु यहां तक कि विदेशों में भी बैठे रामभक्त, श्रीराम की जन्मभूमि में मंदिर बनाने के लिए दान कर रहे हैं. इसी कड़ी में मशहूर कथावाचक मोरारी बापू का नाम भी जुड़ गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोरारी बापू ने की घोषणा
जानकारी के मुताबिक, धर्म गुरु मोरारी बापू ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अपने व्यासपीठ से श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट को 5 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की है. कई संगठनों ने मंदिर के निर्माण के लिए बड़ी रकम दान करने का प्रस्ताव दिया था.



मोरारी बापू रामकथा वाचक के तौर पर प्रसिद्ध धर्म गुरु हैं. उनसे श्रीराम कथा और भागवत श्रवण के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. टीवी पर भी उनके कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण होता है. 


 


5 अगस्त को शिलान्यास
इससे पहले बिहार की राजधानी पटना स्थित महावीर मंदिर ट्रस्ट ने फरवरी में कहा था कि वह मंदिर के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये का दान देगा. मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास करने वाले हैं.



भूमि पूजन के दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रिमंडल के मंत्री और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ-साथ अन्य लोग भी भाग ले सकते हैं. 


POK से लेकर दिल्ली के अलग-अलग मंदिरों की मिट्टी से अयोध्या में भूमि पूजन


अब कोई किसी भी राज्य से जा सकता है चारधाम, लेकिन नियम व शर्तें लागू