नई दिल्लीः  सपनों (Dream) को लेकर मान्यता है कि रात की गहरी नींद में आने वाले हमारे सपने हमारे दिन भर किए गए कार्यों और मन में उठे विचारों का परिणाम होते हैं. इसके अलावा यह हमारी किसी दबी हुई इच्छा को भी सामने लाते हैं. सपने को देखकर उसका अर्थ अगर ठीक तरीके से समझ लिया जाए तो यह आपके भूतकाल के कार्यों के परिणाम और भविष्य में घटने वाली संभावित घटनाओं की जानकारी दे सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वप्न विज्ञान के अनुसार सपने में भविष्य में घटने वाली कुछ घटनाओं के बारे में पूर्व संकेत देते हैं. इन संकेतों और इसके फल को अगर हम समझ जाएं तो उसी तरह से हम खुद को तैयार कर सकते हैं. ऐसे ही स्वप्न फल के बारे में बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-


फटे कपड़े पहने घूमना
अगर आपने सपने में देखा है कि आप फटे कपड़े पहन कर घूम रहे हैं तो चिंता मत कीजिए. दरअसल यह सपना बता रहा है कि अब आपकी सारी चिंताएं खत्म होनी वाली हैं. भले ही यह सपना आपको बुरा लग रहा है, लेकिन स्वप्न विज्ञान के अनुसार यह सपना एक शुभ फलदायी स्वप्न होता है.



इसका अर्थ है कि हर प्रकार की चिंताओं से मुक्ति मिलने वाली है. अगर आपने आज यह सपना देखा है तो प्रसन्न हो जाएं क्योंकि जिन भी चिंताओं से आप घिरे हुए हैं वह इसी तरह कपड़े की तरह चिंदी-चिंदी हो जाने वाली हैं. 


सपने में खुद की बाजू जलते देखना
अगर सपने में आपने अपना कोई अंग जलते देखा है तो आप सतर्क हो जाएं, क्योंकि यह एक अशुभ संकेत है. अपना ही कोई अंग जलते देखने का मतलब है कि आपकी बदनामी हो सकती है. इसलिए पहले तो सतर्क हो जाएं और दूसरा अपने सभी कार्य-कलापों पर भी गौर कर लें.



अगर कोई भी काम ऐसा लगता है कि जिसे करना लंबे समय में ठीक नहीं होगा तो उसे समझ लें. इसके बाद ही कोई कार्य करें. यह सपना आपको संकेत कर रहा है. 


यह भी पढ़िएः अगर देखा है ये सपना तो आपको है संभल जाने की जरूरत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.