नई दिल्लीः सपने हमारे दिन भर किए गए कार्यों और मन में उठे विचारों का परिणाम होते हैं. इसके अलावा यह हमारी किसी दबी हुई इच्छा को भी सामने लाते हैं. बिल्कुल ब्रह्न मुहूर्त में देखा गया स्वप्न अपना फल जरूर देता है, ऐसी मान्यता है. आज के स्वप्न के विषय में बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपने में सांप को मार देना
अगर आपने सपने में सांप को मार दिया है तो निश्चिंत रहिए. यह एक शुभ स्वप्न है. इसका अर्थ है कि आपने अपने कष्टों का निवारण खोज लिया है.



आने वाले दिनों में आपको कष्टों से मुक्ति मिलने वाली है. इससे आपके जीवन में खुशी आने वाली है. ऐसे में चिंता मत कीजिए. आपके जीवन में सब अच्छा होने वाला है. 


सपने में केचुएं देखना
अगर आपने आज सुबह उठने से पहले सपने में केचुएं देखे हैं तो यह आपके लिए बड़ा संकेत है. इसका मतलब है कि आपका कोई दुश्मन है जो कि छिपा बैठा है.



वह आपको नुकसान पहुंचाने की फिराक में है. आपका सपना आपको उससे बचने का संकेत दे रहा है. आपका कोई गुप्त शत्रु हो सकता है इसलिए आप जो भी करें पूरी सतर्कता से करें. 


सपने में दस्ताने पहनना
अगर आज आपने खुद को सपने में दस्ताने पहने देखा है तो निश्चिंत रहिए. यह एक शुभ स्वप्न है और इसका अर्थ है कि आपको सम्मान मिलने वाला है. हर आयु वर्ग के लिए यह सफलता अलग-अलग हो सकती है. नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए यह समय प्रमोशन आदि की सूचना दे सकता है.



वहीं विद्यार्थियों के लिए संकेत हो सकता है कि उन्हें परीक्षा में सफलता मिलेगी. प्रतियोगी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी भी अपनी सफलता के प्रति आश्वस्त हो सकते हैं. 


यह भी पढ़िएः क्या आपने भी सपने में खुद को चावल खाते देखा है? जानिए क्या है इसका अर्थ


सपने में मगरमच्छ पकड़ा देखना
क्या आपने भी सपने में कभी मगरमच्छ पकड़ा हुआ देखा है तो यह आने वाली मुसीबत का कोई संकेत हो सकता है. यह सपना एक बहुत अशुभ संकेत है.


इसका अर्थ है कारागर में होना. यह स्वप्न आपको संकेत दे रहा है कि आने वाला समय कष्टदायक हो सकता है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.