नई दिल्लीः सपनों (Dream) को लेकर मान्यता है कि रात की गहरी नींद में आने वाले हमारे सपने हमारे दिन भर किए गए कार्यों और मन में उठे विचारों का परिणाम होते हैं. इसके अलावा यह हमारी किसी दबी हुई इच्छा को भी सामने लाते हैं. सपने को देखकर उसका अर्थ अगर ठीक तरीके से समझ लिया जाए तो यह आपके भूतकाल के कार्यों के परिणाम और भविष्य में घटने वाली संभावित घटनाओं की जानकारी दे सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वप्न विज्ञान के अनुसार सपने में भविष्य में घटने वाली कुछ घटनाओं के बारे में पूर्व संकेत देते हैं. इन संकेतों और इसके फल को अगर हम समझ जाएं तो उसी तरह से हम खुद को तैयार कर सकते हैं. ऐसे ही स्वप्न फल के बारे में बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-


सपने में बकरी देखना
अगर आज आपने सपने में बकरी देखी है तो निश्चिंत रहें. यह एक शुभ संकेत है. इसका अर्थ है कि आपको जल्द ही धनलाभ होने वाला है. इसलिए किसी तरह की चिंता हो रही हो तो उसे छोड़ दीजिए.



इसके साथ ही मेहनत जारी रखिए. सफलता आपके चरण चूमेगी. आपके बनाए प्लान सही दिशा में जा रहे हैं, उन्हें जारी रखिए. बीच-बीच में मंथन करते रहिए.


सपने में सोना मिलना
अगर आज आपने सपने में सोना मिलते देखा है तो सतर्क हो जाएं. यह एक अशुभ स्वप्न है. इसका सीधा अर्थ है कि आपको नुकसान होने वाला है. ऐसे में जरूरी है कि आप सावधानी बरतिए.



अपने कार्य-व्यवहार को बदलिए. इस तरह आप हानि से बचेंगे. अपने आचार-विचार और व्यवहार पर ध्यान दीजिए. फिजूल खर्ची बंद कीजिए.


यह भी पढ़िएः Gupta Navratri 2021 में जानिए असल में किसके अवतार हैं श्रीराम और श्रीकृष्ण


खुद को सुरमा लगाते देखना
अगर आपने खुद को सुरमा लगाते देखा है तो संभल जाएं. यह एक अशुभ संकेत है. इसका अर्थ है रोग का आगमन. अगर आपने आज यह सपना देखा है तो सतर्क रहें. आपको कोई रोग हो सकता है. इसलिए अपनी जीवन शैली में बदलाव कर लें (अगर खराब है तो) साथ ही अपने खान-पान का स्वास्थ्य का ध्यान रखना शुरू कर दें. कई बार बीमारी बड़ी होने पर ही पता चलती है जिन्हें हम समझ नहीं पाते हैं. इसलिए अपना ध्यान रखना शुुरू कीजिए.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.