नई दिल्लीः New Year 2021 में साल का 11वां दिन (यानी आज 11 जनवरी) कई शुभ संयोग और अवसर लेकर आया है. सोमवार को मासिक शिवरात्रि का पावन मौका है जिससे यह दिन विशेष फलदायी बन गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


भगवान शिव की पूजा के लिए सोमवार का दिन खास है और इस दिन मासिक शिवरात्रि पड़ने से श्रद्धालुओं के लिए यह विशेष शुभ संयोग का दिन बन गया है. भगवान भोले की नाथ की पूजा करने से मनवांछित फल मिलते हैं और ग्रहों की बिगड़ी चाल का प्रभाव नष्ट होता है. 


क्या है मासिक शिवरात्रि 
महाशिवरात्रि के पर्व के अलावा हर महीने शिवरात्रि मनाई जाती है. हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि कहा जाता है. 11 जनवरी को पौष कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. इस बार मासिक शिवरात्रि पर विशेष संयोग बन रहा है.



इस बार सोमवार के दिन मासिक शिवरात्रि का पर्व पड़ रहा है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन शिव पूजा का विशेष पुण्य प्राप्त होता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से कई प्रकार की बाधाओं से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.


यह भी पढ़िएः Haridwar Mahakumbh 2021:शैव मत, जिसके लिए शिव ही शक्ति-शिव ही पूजा


मासिक शिवरात्रि का महत्व
मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. क्योंकि इस व्रत में व्यक्ति को अपने अवगुणों का त्याग करना होता है. इस व्रत को करके देवी-देवताओं ने मनचाहा वरदान पाया है. भगवान शिव के पूजन के लिए उचित समय प्रदोष काल माना जाता है. शिव पुराण के अनुसार, इस दिन व्रत करके भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं. जीवन की मुश्किलें दूर होती हैं


ऐसे करें महादेव की पूजा
मासिक शिवरात्रि पर सुबह स्नान के बाद पूजा आरंभ करनी चाहिए. इस दिन भगवान शिव की प्रिय चीजों का भोग लगाएं. शिव मंत्र और शिव आरती का पाठ करना चाहिए. इसके साथ ही शिव पुराण, शिव स्तुति, शिवाष्टक, शिव चालीसा और शिव श्लोक का पाठ भी शुभ फल प्रदान करता है.



ज्योतिषविद्वानों के अनुसार 11 जनवरी 2021 को पौष मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. इस दिन चतुर्दशी तिथि का आरंभ 14 बजकर 32 मिनट पर होगा. चतुर्दशी तिथि का समापन 12 जनवरी को 12 बजकर 22 मिनट पर होगा.


यह भी पढ़िएः Pradosh Vrat: आपके सारे दोष हर लेता है प्रदोष व्रत, जानिए चंद्रदेव की कथा


टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234