आज रात आसमान में दिखेगा अद्भुत लम्हा
आज रात को 2020 का पहला चंद्रग्रहण होगा. लेकिन ये उपछाया चंद्रग्रहण है. साल 2019 के अंत में सूर्यग्रहण और अब साल 2020 के शुरुआत में चंद्रहण.
नई दिल्ली: 2020 का पहला चंद्रगहण आज रात को लगेगा. चंद्र ग्रहण की घटना तब घटित होती है जब सूर्य और चंद्रमा के बीच में पृथ्वी आ जाती है और सूर्य का प्रकाश चंद्रमा तक नहीं पहुंच पाता. हालांकि साल 2020 का पहला चंद्र ग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण है. यानी पृथ्वी की मुख्य छाया के बाहर का हिस्सा चांद पर पड़ेगा जिससे उसकी चमक फीकी सी पड़ जाएगी.
आज रात आसमान में दिखेगा अद्भुत लम्हा
आज 2020 का पहला चंद्रग्रहण और चन्द्रमा का उपछाया ग्रहण है
आज का चंद्रग्रहण सामान्य रूप से देखा नहीं जा सकेगा
आज ग्रहण में चन्द्रमा पर केवल छाया की स्थिति रहेगी
चंद्र ग्रहण की अवधि कुल 4 घंटे 01 मिनट की होगी
रात 10 बजकर 37 मिनट पर शुरू होकर तड़के 2:42 तक चलेगा चंद्रग्रहण
ग्रहण का शानदार नज़ारा 12:45 AM बजे के आसपास देखा जा सकेगा
2020 में कुल 6 ग्रहण होने वाले हैं, 2 सूर्यग्रहण और 4 चंद्रग्रहण
2020 में सूर्यग्रहण 21 जून और 14 दिसंबर को होगा
2020 में चंद्र ग्रहण 5 जून, 5 जुलाई और 30 नवंबर को होंगे
भारत के अलावा एशियाई देशों, यूरोप,अफ्रीका और आस्ट्रेलिया में दिखेगा चंद्रग्रहण
इन देशों में दिखेगा 2020 का पहला चंद्रग्रहण
उपछाया चंद्रग्रहण आंशिक और पूर्ण चंद्र ग्रहण से कमजोर होता है इसलिये इसे साफ-साफ देखा भी नहीं जा सकता. ये उपछाया चंद्र ग्रहण भारत के साथ-साथ एशिया के कुछ देशों, अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और यूरोप में भी दिखाई देगा. वैज्ञानिकों का मानना है कि आज के चंद्रग्रहण के दौरान चंद्रमा की स्थिति में कोई विशेष परिवर्तन तो नहीं होगा पर उसकी एक खूबसूरत तस्वीर जरूर उभर कर आएगी.
4 घंटे चलेगा साल का पहला चंद्रग्रहण
आज लगने वाला चंद्र ग्रहण रात को 10 बजकर 37 मिनट पर शुरू होगा और अगली तारीख यानी 11 जनवरी को सुबह 2.42 मिनट तक चलेगा. इस ग्रहण का शानदार नज़ारा पौने एक बजे के आसपास देखा जा सकेगा, जब चांद का 90 प्रतिशत हिस्सा पृथ्वी की छाया पड़ने के कारण मंद नजर आएगा.
इसे भी पढ़ें: आज प्रथम चंद्र-ग्रहण से जुडी कुछ ख़ास बातें
आज लगने वाले चंद्रग्रहण को यूरोप और अमेरिका के देशों में "वुल्फ एक्लीपस" नाम दिया गया है. इस साल 4 चंद्र ग्रहण लगने वाले हैं, जिसमें पहला चंद्र ग्रहण आज लगेगा. इसके अलावा इस साल दो सूर्य ग्रहण भी लगेंगे.
इसे भी पढ़ें: साल के आखिरी सूर्यग्रहण पर बन रहा है बेहद खास संयोग