नई दिल्लीः आज रविवार (Sunday) को 31 जनवरी की तारीख आपके लिए नया दिन लेकर आई है. माघ मास को पवित्र माना जाता है, इसके साथ ही इस माह में कई आध्यात्मिक त्योहार भी पुण्य का अवसर देते हैं. भगवान गणेश की पूजा का भी विशेष माह है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- अगर आज देखा है यह सपना तो समझिए होगा शुभ-लाभ


पुराणों में माघ मास की बड़ी महत्ता गाई गई है. कहा जाता है कि संसार को रस, ज्ञान और शांति जैसी निधियां इसी मास में प्राप्त हुई थीं.  भारतीय ज्योतिष परंपरा में पंचांग का बहुत महत्व है. इसके अनुसार निर्धारित तिथि व शुभ मुहूर्त में किसी कार्य की पूर्ति करने जरूर फल मिलता है और मनोकामना पूरी होती है. आज के क्या है विशेष, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-


ये भी पढ़े- बुध ग्रह हो रहे हैं वक्री, कीजिए ये उपाय तो दूर होंगे नकारात्मक प्रभाव


दिन- रविवार  (Sunday)
मास- माघ मास
तिथि- कृष्ण पक्ष, तृतीया और चतुर्थी तिथि
सकट चौथ (संकष्ठी) का व्रत आज ही होगा
आज का नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, शोभन योग


ये भी पढ़े- सपने में आपको को गले लगाते दिख रही हैं मां तो जरूर करें ये काम


आज का शुभ मुहूर्त-


आज दोपहर 19:49 से मध्य रात्रि तक. सर्वार्थ सिद्ध योग  इस योग में कोई भी काम करना शुभ फलदायक होता है. दिन में भद्रा रहेगी सुबह 9:21 बजे से शाम 19: 48 बजे तक
आज का राहुकालः आज 04:35 से शाम 05:55  तक राहुकाल रहेगा. इस दौरान आपको कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए.


ये भी पढ़े- Shakambhari Jayanti: खेतों में काम करने वाली हर मां है देवी शाकंभरी


इसलिए आज ही है संकष्ठी यानी सकट चौथ का व्रत


आज रविवार का दिन है और माघ मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. यह रात 20:28 बजे/घड़ी तक रहेगी इसके उपरांत चतुर्थी तिथि है. संकष्ठी चतुर्थी का व्रत आज ही होगा, क्योंकि चतुर्थी का चांद आज गी देखा जाएगा. दिल्ली में चंद्रचोथ का व्रत आज ही होगा क्योकि चतुर्थी का चाँद आज ही देखा जायेगा, दिल्ली में चन्द्र उदय रात्रि 8 :42 पर होगा.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.