#MeToo: महिला क्रू मेंबर ने `क्वीन` फिल्म के डायरेक्टर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
बॉलीवुड से जुड़ी कोई खबर सबसे ज्यादा सुर्खियों में है तो वो है एक्टर नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता विवाद.
नई दिल्ली: बॉलीवुड से जुड़ी कोई खबर सबसे ज्यादा सुर्खियों में है तो वो है एक्टर नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता विवाद. इस मामले के सामने आने के बाद बॉलीवुड से जुड़ी कई एक्ट्रेस भी अब खुद से जुड़े यौन उत्पीड़न के बारे में खुल कर बता रही है. इसी मुहिम के तहत अब एक और खबर सामने आई है, जिसमें बॉलीवुड के 'क्वीन' फेम डायरेक्टर विकास बहल पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
हफ्फिंगटन पोस्ट इंडिया के एक खबर के मुताबिक जिस महिला ने विकास बहल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, वो फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में क्रू मेंबर थी. बता दें कि विकास बहल 'बॉम्बे वेलवेट' के को-प्रोड्यूसर थे. महिला ने आरोप लगाया कि बॉम्बे वेलवेट के एक प्रोमोशनल टूर के दौरान विकास ने उनके साथ छेड़-छाड़ की.
महिला ने कहा, 'यह घटना 5 मई, 2015 की है, विकास ने मुझे होटल के कमरे तक छोड़ने के लिया पूछा तो मैंने मना कर दिया. उस दौरान मैं वोडका पी रही थी. विकास ने एकबार फिर मुझे होटल के रूम चलने के लिए मनाया और ऐसा फील कराया कि मैं काफी नशे में हूं और मुझे इस हालत में अकेले होटल में नहीं जाना चाहिए. रूम पर जाने के बाद मुझे काफी जोर से टॉयलेट आई थी, जिसके कारण मैं रूम में पहुंचते ही बाथरूम में चली गई. जब मैं वापस लौट कर आई तो देखा कि वो मेरे बेड पर लेटे हुए है. मैंने उन्हें बाहर जाने के लिए कहा तो उन्होंने मेरे साथ गलत व्यवहार किया. इस घटना के बाद महीनों तक मैं सदमे में थी.'
आगे इस रिपोर्ट में इस महिला ने बताया कि वो इस घटना के पांच महीने बाद अनुराग कश्यप के पास गई और उस दिन हुई सभी बातें बताई. इस घटना के बाद भी विकास ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और उन्हें काफी समय तक परेशान करते रहे, जिसके कारण तंग आकर उन्होंने इस कंपनी को छोड़ दिया.