IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत में इन 3 खिलाड़ियों से डरा होगा पाकिस्तान, फिर से रोहित सेना को मिलेगी जीत
India vs Pakistan, Asia Cup 2022: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में भारतीय टीम एक बार फिर से पाकिस्तान से भिड़ने जा रही है. सुपर-4 स्टेज के दूसरे मैच में ग्रुप ए से क्वालिफाई करने वाली दोनों टीमों को भिड़ना था, जिसमें भारत और पाकिस्तान का ही नाम है. जहां भारत ने अपने दोनों मैच में जीत हासिल कर ग्रुप को टॉप किया था तो वहीं पर पाकिस्तान की टीम ने 155 रनों से रौंदकर बता दिया कि उन्होंने हार नहीं मानी है.
India vs Pakistan, Asia Cup 2022: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में भारतीय टीम एक बार फिर से पाकिस्तान से भिड़ने जा रही है. सुपर-4 स्टेज के दूसरे मैच में ग्रुप ए से क्वालिफाई करने वाली दोनों टीमों को भिड़ना था, जिसमें भारत और पाकिस्तान का ही नाम है. जहां भारत ने अपने दोनों मैच में जीत हासिल कर ग्रुप को टॉप किया था तो वहीं पर पाकिस्तान की टीम ने 155 रनों से रौंदकर बता दिया कि उन्होंने हार नहीं मानी है.
ऐसे में रविवार को दुबई के मैदान पर जब ये दोनों टीमें एक बार फिर से उतरेंगी तो फैन्स को रोमांचक मैच देखने को मिलना तय है. मैच से पहले दोनों ही टीमों को झटका लग चुका है, जहां पर भारतीय टीम से रवींद्र जडेजा बाहर हो गये हैं तो वहीं पर पाकिस्तान की टीम के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी भी बाहर हो गये हैं. इसके साथ ही तेज गेंदबाज आवेश खान के वायरल फीवर से जूझने की भी खबर है, जिसे देखते हुए दोनों के प्लेइंग 11 पर सभी की खास नजरें होगी.
इसके बावजूद जब भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी तो 3 खिलाड़ी ऐसे होंगे जिनसे पाकिस्तान की टीम खौफजदा होगी और यही 3 खिलाड़ी भारतीय टीम की इस मैच में जीत तय करेंगे. भारतीय टीम ने इसी मैदान पर खेले गये पहले मैच में पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट से मात देगी और इन 3 खिलाड़ियों के दम पर इसे फिर से दोहराना चाहेगी.
विराट कोहली (Virat Kohli)
इस लिस्ट में पहला नाम पूर्व कप्तान विराट कोहली का है जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये पहले मैच में भी 35 रनों की अहम पारी खेली थी, जबकि हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ करीब 6 महीने बाद अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टी20 अर्धशतक ठोंका था. पहले दो मैचों के बाद विराट कोहली भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन चुके हैं और फैन्स चाहेंगे कि उनकी यह लय अभी बरकरार रहे. जहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला पहले दो मैचों में पूरी तरह से शांत रहा है तो वहीं पर कोहली के बल्ले ने हल्ला बोला है, ऐसे में पाक गेंदबाज इस बैटर से जाहिर तौर पर खौफजदा होंगे.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
पहले मैच में भले ही सूर्यकुमार यादव वो अंदाज नहीं दिखा पाये थे जिसके लिये वो जाने जाते हैं लेकिन हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से 6 चौके और 6 छक्के लगाकर विस्फोटक पारी खेली थी उसने पाकिस्तान की टीम को सदमे में जरूर ला खड़ा किया होगा. सूर्यकुमार यादव के पास बीच के ओवर्स में पारी को संभालकर चलाने और अंत में तेजी से रन बनाने की काबिलियत है और ये उन्हें किसी भी टीम के लिये सबसे बड़ा खतरा बनाती है.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
इस लिस्ट में तीसरा नाम हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का है जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिये न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी काफी अहम साबित हो रहे हैं. पहले मैच में उन्होंने 3 विकेट और नाबाद 33 रनों की पारी खेली जिसके दम पर भारतीय टीम को जीत मिली. ऐसे में पाकिस्तान की टीम इस खिलाड़ी के खिलाफ खास प्लान तैयार कर के उतरेगी.
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ साबित होंगे भारत की सबसे कमजोर कड़ी, लगातार उठ रही है टीम से बाहर करने की मांग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.