रुतुराज गायकवाड़ से पहले 9 क्रिकेटर जड़ चुके हैं 6 छक्के, पढ़िए सिक्सर किंग्स की पूरी लिस्ट
Ruturaj Gaikwad Record 7 sixes: गायकवाड़ पारी का आगाज करते हुए आखिर तक क्रीज पर टिके रहे. उन्होंने 159 गेंदों पर नाबाद 220 रन बनाए जिसमें 10 चौके और 16 छक्के शामिल है.
नई दिल्ली: Ruturaj Gaikwad Record 7 sixes: टीम इंडिया की युवा सनसनी रुतुराज गायकवाड़ लगातार अपनी बल्लेबाजी से बीसीसीआई का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कर रहे हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में एक ओवर में 7 छक्के जड़कर कीर्तिमान बना दिया.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बी ग्राउंड पर खेले हुए इस मैच में बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह की ओवर की पांचवी गेंद नोबॉल थी और उस पर भी गायकवाड़ ने छक्का लगाया था. गायकवाड़ पारी का आगाज करते हुए आखिर तक क्रीज पर टिके रहे.
उन्होंने 159 गेंदों पर नाबाद 220 रन बनाए जिसमें 10 चौके और 16 छक्के शामिल है. गायकवाड की पारी की मदद से महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 330 रन बनाए. इसमें उनके साथियों का योगदान केवल 96 रन था.
बेहद आसानी से जड़ दिए 7 छक्के
शिवा सिंह की पहली गेंद नीचे रहती फुलटास थी जिस पर गायकवाड़ ने मिडविकेट पर छक्का लगाया. दूसरी गेंद पर उन्होंने सीधा छक्का जमाया जबकि तीसरी गेंद को डीप स्क्वायर लेग पर छह रन के लिए भेजा. चौथी गेंद को लांग ऑफ जबकि नोबॉल करार दी गई पांचवी गेंद भी इसी दिशा में छक्के के लिए भेजी गई. गायकवाड ने इसके बाद फ्रीहिट का पूरा फायदा उठा कर छठी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का लगाया. सातवीं और आखिरी गेंद पर उन्होंने डीप मिडविकेट पर छक्का जमाया.
रुतुराज के अलावा 9 खिलाड़ी जड़ चुके हैं 6 छक्के
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से गायकवाड़ उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में एक ओवर में कम से कम लगातार छह छक्के जड़े हों. उनसे पहले सर गारफील्ड सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स, युवराज सिंह, रॉस व्हाइटली, हज़रतउल्ला ज़ज़ई, लियो कार्टर, कीरोन पोलार्ड और तिसारा परेरा यह कारनामा कर चुके हैं. जहां तक गेंदबाज शिवा सिंह की बात है तो उन्होंने नौ ओवर में 88 रन दिए.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.