Ex Legendary Cricketer on Team India: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर टिम ब्रेसनन ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय हरफनमौला हार्दिक पांड्या को और अधिक मेच्योर होने की जरूरत है. ब्रेसनन को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप में पांड्या टीम के लिए अहम भूमिका निभायेंगे. पांड्या ने  इंडियन प्रीमियर लीग के बीते सत्र में गेंद और बल्ले के अलावा अपनी नेतृत्व कौशल को साबित करते हुए पहली बार  लीग में भाग ले रही गुजरात टाइटंस की टीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने एशिया कप के शुरुआती चरण में पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी और गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन कर टीम का पांच विकेट से जीत दिलाई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो खिलाड़ियों की कमी पूरी करते हैं हार्दिक पांड्या


‘लीजेंड्स् लीग क्रिकेट (एलएलसी)’ के दूसरे सत्र में ‘भीलवाड़ा किंग्स’ का प्रतिनिधित्व करने को तैयार ब्रेसनन ने कहा, ‘ टीम के संतुलन के लिए एक पेस ऑलराउंडर का होना जरूरी है. इससे टीम एक क्रिकेटर से दो खिलाड़ियों की कमी पूरी करती है. ऐसे खिलाड़ी पूरे मैच के दौरान सक्रिय रहते है, ऐसे में यह शारीरिक रूप से काफी मुश्किल होता है. पेस ऑलराउंडर खिलाड़ी खरे सोने की तरह होते है.’


पांड्या चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर थे. चोट से उबरने के बाद उन्होंने आईपीएल के बीते सत्र से बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी करना शुरू किया. कार्यभार प्रबंधन के तहत उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू टी20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला से उन्हें विश्राम दिया गया है. 


ये 4 टीमें होंगी विश्वकप खिताब जीतने की दावेदार


ब्रेसनन ने एशिया कप के मैचों को नहीं देखा लेकिन उन्होंने टी20 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार माना. ब्रेसनन ने कहा कि भारत के अलावा टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम अंतिम चार में पहुंच सकती है. 


उन्होंने कहा, ‘आप भारत को हल्के में नहीं ले सकते. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें खिताब जीतने की दावेदार होंगी. भारत और पाकिस्तान के पास भी अच्छा मौका होगा. श्रीलंका ने एशिया कप में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में अंदाजा लगाना मुश्किल है कि किस दिन कौन कैसा प्रदर्शन करेगा.’


इंग्लैंड की टीम भी करेही शानदार प्रदर्शन


इंग्लैंड की टीम में जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो जैसे खिलाड़ी नहीं होंगे लेकिन ब्रेसनन ने कहा कि जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीमों में एक है. 


उन्होंने कहा, ‘ हमारी टीम का बल्लेबाजी क्रम शानदार है. अगर हमारे तेज गेंदबाज फिट रहते है तो यह टीम के लिए अच्छा होगा. इंग्लैंड ने हर विभाग को मजबूत किया है.’


इसे भी पढ़ें- T20 विश्वकप की टीम सेलेक्शन में भारत से हुई गलती, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया कहां चूके सेलेक्टर्स



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.