T20 विश्वकप से पहले भारत के लिये खतरे की घंटी बजा रहा है ये खिलाड़ी, मौके किये बर्बाद तो अब खत्म हो सकता है करियर
Team India, T20 World Cup 2022: मजेदार बात यह है कि चयनसमिति और टीम मैनेजमेंट ने इस खिलाड़ी को विश्वकप की टीम में जगह दी है लेकिन जिस तरह से उनका प्रदर्शन रहा है उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा जरूर डगमगाया होगा. ऐसे में अगर इस खिलाड़ी को टी20 विश्वकप की प्लेइंग 11 में जगह दी जाती है तो वो टीम के लिये खतरा साबित हो सकते हैं तो वहीं पर मौका नहीं मिलने पर यह उनके करियर की समाप्ति हो सकती है.
Team India, T20 World Cup 2022: 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप की तैयारियों को लेकर भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी आखिरी टी20 सीरीज भी पूरी कर ली है. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार अपने घर पर 2-1 से सीरीज जीती है तो वहीं पर आखिरी मैच में उसे 49 रनों से हार का भी सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के लिये यह सीरीज कई सारे सकारात्मक पहलुओं के साथ समाप्त हुई तो वहीं पर एक ऐसा खिलाड़ी भी रहा जिसे हर मैच में मौका मिला लेकिन वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा.
मजेदार बात यह है कि चयनसमिति और टीम मैनेजमेंट ने इस खिलाड़ी को विश्वकप की टीम में जगह दी है लेकिन जिस तरह से उनका प्रदर्शन रहा है उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा जरूर डगमगाया होगा. ऐसे में अगर इस खिलाड़ी को टी20 विश्वकप की प्लेइंग 11 में जगह दी जाती है तो वो टीम के लिये खतरा साबित हो सकते हैं तो वहीं पर मौका नहीं मिलने पर यह उनके करियर की समाप्ति हो सकती है.
मौकों का फायदा उठाने में रहे नाकाम
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो हैं भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जिन्हें युजवेंद्र चहल की जगह इस सीरीज में मौका दिया गया. टी20 विश्वकप से पहले रविचंद्रन अश्विन के पास अपनी काबिलियत साबित कर आत्म-विश्वास हासिल करने का यह बड़ा मौका था लेकिन वो पूरी सीरीज में फ्लॉप साबित हुए. वह सीरीज के दौरान किफायती तो साबित हुए लेकिन पूरी सीरीज के दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.
पहले मैच में सिर्फ 2 की इकॉनमी से दिये थे रन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने कुल 12 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 6.66 की इकॉनमी से रन तो दिये लेकिन एक भी विकेट हासिल करने में नाकाम रहे. पहले मैच में तो अश्विन ने सिर्फ 2 की अकॉनमी से 8 रन दिये थे लेकिन अगले मैच में 37 और आखिरी मैच में 35 रन के साथ अपना स्पेल खत्म किया.
सिर्फ अक्षर के भरोसे नजर आ रहा है भारतीय स्पिन विभाग
गौरतलब है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट टी20 विश्वकप से पहले अपने हर खिलाड़ी को आजमाना चाहता था जिसके चलते उसने युजवेंद्र चहल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों में मौका दिया, जिसमें वो काफी महंगे साबित हुए और 9.12 की इकॉनमी से रन दिये लेकिन 2 विकेट ही अपने नाम कर सके. एशिया कप में भी चहल अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाये थे, ऐसे में भारतीय टीम का स्पिन विभाग सिर्फ और सिर्फ अक्षर पटेल के भरोसे नजर आ रहा है.
इसे भी पढ़ें- IND vs SA 2022: आखिरी मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने किया बड़ा खुलासा, बोले खतरे में है मेरा स्थान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.