विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, दिग्गज ओपनर ने किया संन्यास का ऐलान
Australian Opener Announced Retirement: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में इस साल खेले जाने वाले टी20 विश्वकप की तैयारियों में दुनिया भर की टीमें जुटी हुई हैं, तो वहीं पर कुछ की निगाह अगले साल भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्वकप पर भी टिकी हुई हैं. 2023 में खेले जाने वाले वनडे विश्वकप से पहले कंगारू टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उसकी टीम के दिग्गज ओपनर और सीमित ओवर्स क्रिकेट के कप्तान एरॉन फिंच ने वनडे प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया.
Australian Opener Announced Retirement: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में इस साल खेले जाने वाले टी20 विश्वकप की तैयारियों में दुनिया भर की टीमें जुटी हुई हैं, तो वहीं पर कुछ की निगाह अगले साल भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्वकप पर भी टिकी हुई हैं. 2023 में खेले जाने वाले वनडे विश्वकप से पहले कंगारू टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उसकी टीम के दिग्गज ओपनर और सीमित ओवर्स क्रिकेट के कप्तान एरॉन फिंच ने वनडे प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मुकाबला
एरॉन फिंच ने साफ किया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज का आखिरी मैच ही उनके वनडे अंतर्राष्ट्रीय करियर का भी अंतिम मुकाबला होने वाला है. एरॉन फिंच के लिये यह उनके वनडे करियर का 146वां मैच होगा, जिसमें वो फैन्स के सामने आखिरी बार 50 ओवर क्रिकेट खेलते नजर आयेंगे.
हालांकि एरॉन फिंच ने साफ किया है को वो अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 विश्वकप में टीम की कमान संभालना जारी रखेंगे. एरॉन फिंच लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और पिछली 7 पारियों में सिर्फ 26 वनडे रन ही बना सके हैं. फिंच अपनी काबिलियत के हिसाब से रन नहीं बना सके हैं और यही वजह है कि लंबे समय से वो कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. फिंच ने इससे पहले वनडे विश्वकप 2023 को अपना टारगेट बताया लेकिन खराब फॉर्म ने उन्हें अपना फैसला बदलने पर मजबूर कर दिया.
सोशल मीडिया पर खुद किया ऐलान
अपने सोशल मीडिया हैंडल से संन्यास का ऐलान करते हुए फिंच ने लिखा,' यहां तक का सफर शानदार रहा है. मुझे दुनिया की सबसे बेहतरीन वनडे टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिला जिसका मैं शुक्रगुजार हूं. मुझे उन सभी का आशीर्वाद और साथ मिला है, जिनके साथ मैंने क्रिकेट खेला है. अब समय आ गया है कि अगले कप्तान को वर्ल्ड कप की तैयारी और जीतने का मौका दिया जाए. मैं उन सभी का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मेरी मदद की.'
गौरतलब है कि एरॉन फिंच की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिछले साल यूएई में टी20 का अपना पहला विश्वकप खिताब जीता था. फिंच ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 145 वनडे मैचों में 5401 रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक शामिल हैं. वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे क्रिकेट में चौथे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
इसे भी पढ़ें- जानें कब होगा T20 विश्वकप के लिये भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों पर होगी खास नजर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.