नई दिल्लीः वर्ल्ड कप 2023 का आगाज भारत की सरजमीं पर 5 अक्टूबर से होने वाला है. इससे पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा को अपनी टीम का मेंटर नियुक्त किया है. जडेजा ने 13 एकदिवसीय मैचों में भारत की कप्तानी की और कुल मिलाकर 196 मैच खेले. जिसमें तीन विश्व कप खेलने के अलावा, उनके नाम छह शतक और 30 अर्द्धशतक के साथ 37.47 की औसत के साथ 5359 रन हैं. अजय जडेजा इस प्रारूप में आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्वकप में किया था कमाल
उनकी सबसे यादगार एकदिवसीय पारियों में से एक 1996 क्रिकेट विश्व कप क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में 25 गेंदों में 45 रन की पारी थी, जिसमें तेज गेंदबाज वकार यूनिस के खिलाफ अंतिम दो ओवरों में 40 रन बनाना भी शामिल था. उन्होंने 1992 से 2000 तक भारत के लिए 15 टेस्ट भी खेले, जिसमें 26.18 की औसत से 576 रन बनाए. जिसमें उनके नाम चार अर्धशतक और 96 का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर था.
जडेजा, जिन्होंने 1988 में हरियाणा के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया, 111 प्रथम श्रेणी और 291 लिस्ट ए मैच खेले.


फिक्सिंग में आया जडेजा का नाम
मैच फिक्सिंग के कारण पांच साल के प्रतिबंध के कारण उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर में रुकावट आने के बाद, जडेजा ने अभिनेता के रूप में कुछ फिल्मों में काम किया. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की अनुमति मांगने की उनकी याचिका को दिल्ली उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था, लेकिन जडेजा दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए वापस आए और बाद में राजस्थान टीम के कप्तान-सह-कोच बन गए.


फिर, जडेजा ने क्रिकेट कमेंट्री में कदम रखा और 2015-16 सीज़न में दिल्ली टीम के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया. हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी वाली अफगानिस्तान 7 अक्टूबर को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपने 2023 पुरुष एकदिवसीय विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी.