क्या जसप्रीत बुमराह के विकल्प हैं आकाश मधवाल? खुद कह दी ये बड़ी बात
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला गया. मुकाबले में मुंबई को 81 रनों से बड़ी जीत मिली. टीम की इस जीत में तेज गेंदबाज आकाश मधवाल की अहम भूमिका रही. आकाश मधवाल ने अपनी 3.3 ओवर की गेंदबाजी में महज पांच रन देकर पांच विकेट चटकाए.
नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला गया. मुकाबले में मुंबई को 81 रनों से बड़ी जीत मिली. टीम की इस जीत में तेज गेंदबाज आकाश मधवाल की अहम भूमिका रही. आकाश मधवाल ने अपनी 3.3 ओवर की गेंदबाजी में महज पांच रन देकर पांच विकेट चटकाए.
जसप्रीत बुमराह से तुलना पर बोले मधवाल
आकाश मधवाल की शानदार गेंदबाजी की सभी तारीफ कर रहे हैं. कई फैंस तो उनकी तुलना जसप्रीत बुमराह से करने लगे हैं. इस पर आकाश मधवाल का कहना है कि वे खुद को कभी भी जसप्रीत बुमराह का विकल्प नहीं मानते हैं. टीम की तरफ से उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई वे उसे पूरा करके बेहद खुश हैं.
'जिम्मेदारी को पूरा करने की कर रहा हूं कोशिश'
आकाश मधवाल ने मैच के बाद कहा, ‘मैं टीम द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा हूं. मैं बुमराह का विकल्प नहीं हूं लेकिन मैं जो कर सकता हूं उसे करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा हूं.’
'मुश्किल लेंथ पर गेंदबाजी करके चटकाना चाहता हूं विकेट'
आईपीएल के इस सीजन में तेज गेंदबाजों को चेन्नई की पिच से अधिक मदद नहीं मिली है, लेकिन मधवाल ने बताया कि क्या चीज उनके पक्ष में रही. मधवाल ने कहा, ‘चेपक का विकेट अच्छा था. आपने देखा होगा कि गेंद रुक कर नहीं आ रही थी, बल्कि तेजी से निकल रही थी. मैं स्विंग गेंदबाज हूं और मुश्किल लेंथ पर गेंदबाजी करके विकेट हासिल करने की कोशिश करता हूं.’
'कप्तान को पता है टीम का मजबूत पक्ष'
आकाश मधवाल का कहना है कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा को टीम के मजबूत पक्ष के बारे में पता है और वे इस बात से भी भली-भांति परिचित हैं कि किसका इस्तेमाल कहा और कब करना है. उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा को पता है कि यॉर्कर मेरा मजबूत पक्ष है लेकिन नेट सत्र और अभ्यास मुकाबलों के दौरान उन्हें पता चला कि मैं नई गेंद से भी गेंदबाजी कर सकता हूं.’
आकाश मधवाल ने आगे कहा, ‘इसलिए उन्हें पता था कि स्थिति की जरूरत के अनुसार मेरा इस्तेमाल कैसे करना है.’
नवीन और कोहली के बीच हुई थी तीखी बहस
वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने कहा कि उन्होंने बुधवार को स्टेडियम में ‘कोहली-कोहली’ के नारों का लुत्फ उठाया और इससे उन्हें अपनी टीम के लिए अच्छा करने का जज्बा मिला. बता दें कि मौजूदा आईपीएल के लीग मैच के दौरान नवीन उल हक और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज कोहली के बीच तीखी बहस हुई थी.
'मुझे मैदान पर सबका नाम लेना पसंद है'
मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर में 38 रन पर चार विकेट चटकाने वाले नवीन ने कहा, ‘मैंने इसका लुत्फ उठाया. मुझे मैदान पर सभी का नाम चाहे वो विराट कोहली का हो या किसी अन्य खिलाड़ी का सबका नाम लेना पसंद है. यह मुझे अपनी टीम के लिए अच्छा करने का जज्बा देता है.’
'बाहरी चीजों के बारे में न सोचकर खुद पर देता हूं ध्यान'
उन्होंने कहा, ‘मैं बाहरी चीजों के बारे में नहीं सोचता. मैं सिर्फ अपने क्रिकेट और अपनी प्रक्रिया पर ध्यान लगाता हूं. दर्शकों के नारे लगाने या किसी और के कुछ कहने का मुझे पर कोई असर नहीं होता. एक पेशेवर खिलाड़ी के रूप में आपको इसके साथ चलना होगा. जब आप अपनी टीम के लिए अच्छा नहीं करेंगे तो प्रशंसक आपको निशाना बनाएंगे. वहीं, जब आप अपनी टीम के लिए अच्छा करेंगे तो यही लोग आपकी सराहना करेंगे. यह खेल का हिस्सा है.’
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.