Asia Cup 2022, Pakistan vs Afghanistan: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप के दौरान जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम की भिड़ंत हुई तो मैच के बाद कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को हिला कर रख दिया. इस मैच के दौरान जहां पाकिस्तान की टीम ने आखिरी ओवर के रोमांच में नसीम शाह की बदौलत जीत हासिल की तो वहीं पर मैदान पर आसिफ अली और फरीद अहमद के बीच झड़प देखने को मिली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICC ने दोनों पर लगाया जुर्माना 


वहीं मैच के बाद खिलाड़ियों के बीच हुई यह झड़प फैन्स के बीच भी पहुंच गई और दोनों देशों के फैन्स स्टेडियम में ही मारपीट पर उतारू हो गये. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस घटना के वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया. इस बीच आईसीसी ने पाकिस्तान के ऑलराउंडर आसिफ अली और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद अहमद पर एशिया कप सुपर फोर चरण के मैच के दौरान मैदान पर झड़प के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया है.


दोनों को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया. आईसीसी के बयान के अनुसार अली ने आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.6 का उल्लंघन किया जो कि अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान अश्लील, आक्रामक या अपमानजनक इशारे से संबंधित है. वहीं फरीद को धारा 2.1.12 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैच रैफरी या किसी भी व्यक्ति के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क संबंधित है.


पीसीबी ने आईसीसी को लेटर लिखने की कही बात


इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने गुरुवार को कहा कि शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान-पाकिस्तान मैच के बाद प्रशंसकों के साथ बदसलूकी पर बोर्ड आईसीसी को विरोध दर्ज करने के लिए पत्र लिखेगा.


दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई इस झड़प को रोकने के लिये अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई, पाकिस्तान के हसन अली और अंपायरों को बीच बचाव करना पड़ा. मैच फिर से शुरू हुआ और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.


मैच के बाद स्टैंड में भीड़ उमड़ पड़ी और प्रशंसकों के साथ बदसलूकी होने लगी. घटना के बाद शारजाह पुलिस ने अफगानिस्तान के कई प्रशंसकों को हिरासत में लिया था. हालांकि, कोई गिरफ्तारी नहीं की गई. इस बारे में ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट में कहा गया है.


इसे भी पढ़ें- कोहली-भुवी के बाद अब नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बने



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.