कोहली-भुवी के बाद अब नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बने

Neeraj Chopra, Diamond League Final: भारतीय खेलों के लिहाज से 8 सितंबर का दिन कई मायनों में ऐतिहासिक रहा. जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 33 महीने/146 हफ्ते/1020 दिन/24477 घंटे/ 1,468,624 मिनट/ 88,117,453 सेकेंड्स के बाद अपने करियर का 71वां अंतर्राष्ट्रीय और पहला टी20 शतक लगाया, तो वहीं पर भुवनेश्वर कुमार ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 9, 2022, 06:37 AM IST
  • डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बने
  • एक नहीं बल्कि 3 थ्रो थे बाकियों से बेहतर
कोहली-भुवी के बाद अब नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बने

Neeraj Chopra, Diamond League Final: भारतीय खेलों के लिहाज से 8 सितंबर का दिन कई मायनों में ऐतिहासिक रहा. जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 33 महीने/146 हफ्ते/1020 दिन/24477 घंटे/ 1,468,624 मिनट/ 88,117,453 सेकेंड्स के बाद अपने करियर का 71वां अंतर्राष्ट्रीय और पहला टी20 शतक लगाया, तो वहीं पर भुवनेश्वर कुमार ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. भारतीय फैन्स अभी इन खुशियों को संभाल भी नहीं पाये थे कि एथलेटिक्स स्टार नीरज चोपड़ा ने भी इतिहास रच दिया.

डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बने

स्वीटजरलैंड के ज्यूरिख में आयोजित डायमंड लीग सीरीज के भाला फेंक इवेंट में नीरज चोपड़ा ने चोट से उबरने के बाद हिस्सा लिया और जब गुरुवार को इस इवेंट का फाइनल खेला गया तो उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. नीरज चोपड़ा डायमंड ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट के फाइनल में 88.44 मीटर का थ्रो किया.

नीरज चोपड़ा ने यह कीर्तिमान अपने नाम करने के लिये चेक रिपब्लिक के जाकूब वैडलेक और जर्मनी के जूलियन वेबर को पीछे छोड़ा. नीरज चोपड़ा ने फाइनल मैच में फाउल के साथ आगाज किया जबकि वैडलेक ने पहले ही प्रयास में 84.15 मीटर की दूरी हासिल की. नीरज चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में 88.44 मीटर की दूरी हासिल की और मैच के आखिरी प्रयास तक कोई भी खिलाड़ी इसे पार नहीं कर सका.

एक नहीं बल्कि 3 थ्रो थे बाकियों से बेहतर

नीरज चोपड़ा ने अपने तीसरे प्रयास में 88.00 मीटर, चौथे प्रयास में 86.11 मीटर, 5वें प्रयास में 87 मीटर और आखिरी प्रयास में 83.60 मीटर की दूरी हासिल की. जबकि वैडलेक ने दूसरे प्रयास में 86.94 मीटर हासिल कर अपना बेस्ट हासिल किया. इस फाइनल के दौरान नीरज ने एक नहीं बल्कि 3 ऐसे थ्रो किये जो बाकि खिलाड़ियों से आगे थे.

इस जीत के साथ ही नीरज का दुनिया की हर बड़ी एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पदक जीतने का सेट भी पूरा हो गया है. नीरज ने साल 2021 में ओलंपिक का गोल्ड, एशियन गेम्स 2018 और कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 मे गोल्ड और इसी साल वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है. 

ये भी पढ़ें- PAK vs AFG: पाक-अफगान फैंस की झड़प का है पुराना इतिहास, अब एक्शन लेने जा रहा PCB

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़