Asia Cup 2023: जानें कब होगा भारत-पाकिस्तान का मैच, पूरा शेड्यूल आया सामने
Asia Cup 2023 Schedule, india vs pakistan: एशिया कप 2023 को लेकर चल रही अटकलों के बीच अब ये साफ हो गया है कि ये टूर्नामेंट कब होगा. गुरुवार को एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह टूर्नामेंट 31 अगस्त महीने से 17 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. पाकिस्तान सिर्फ चार मैचों को होस्ट करेगा. बाकी के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे.
Asia Cup 2023 Schedule, india vs pakistan: एशिया कप 2023 को लेकर चल रही अटकलों के बीच अब ये साफ हो गया है कि ये टूर्नामेंट कब होगा. गुरुवार को एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह टूर्नामेंट 31 अगस्त महीने से 17 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. पाकिस्तान सिर्फ चार मैचों को होस्ट करेगा. बाकी के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे.
ये टीमें लेंगी हिस्सा
इस साल एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें हिस्सा लेंगी. इन सभी टीमों के बीच 13 मुकाबले खेले जाएंगे. इसमें फाइनल भी शामिल है. टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा. बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. सभी 6 टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है.
पाकिस्तान और भारत एक ग्रुप में
भारत, नेपाल और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. वहीं, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को दूसरे ग्रुप में शामिल किया गया है. दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर-4 में पहुंचेगी. भारतीय टीम के पाकिस्तान ना जाने के फैसले के बाद पाकिस्तान ने हाईब्रिड मॉडल को लेकर एसीसी से चर्चा की थी. इस मॉडल को स्वीकर कर लिया गया है. भारतीय टीम एशिया कप में अपने मैच हाईब्रिड मॉडल पर खेलेगी.
भारत ने सबसे ज्यादा बार जमाया कब्जा
एशिया कप के इतिहास में 15 सीजन खेले गए हैं. इनमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब जीता है. वहीं, श्रीलंका दूसरे नंबर पर है. उसने 6 बार एशिया कप का खिताब जीता है. पाकिस्तान दो बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सका है.
ये है पूरा शेड्यूल
गौरतलब हो कि सुपर-4 राउंड में कुल 6 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी और उनके बीच ही खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. इस तरह एशिया कप 2023 में फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले आयोजित किए जाएंगे. फाइनल मैच संभवतः श्रीलंका में 17 सितंबर को खेला जाएगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.