AUS vs ENG T20 World Cup 2022 Live: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 के सुपर-12 का 7वां दिन पूरी तरह से बारिश के नाम रहा, जहां पर गेंद फेंके जाने का इंतजार कर रहे फैन्स के हाथ सिर्फ निराशा लगी है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को पहला मैच अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीम के बीच खेला जाना था जबकि इसी मैदान पर दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच खेला जाना था. हालांकि लगातार बारिश ने दोनों ही मैचों को बिना गेंद फेंके रद्द करने पर मजबूर कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेलबर्न में बिना गेंद डाले दोनों मैच हुए रद्द


अफगानिस्तान और आयरलैंड के मैच में तो खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने का भी नहीं मौका मिला तो वहीं पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मैच के लिये मैदान कर्मी लगभग मैदान को सुखा चुके थे और मैच शुरू होने में बस 15 मिनट की देरी थी लेकिन तभी बारिश दोबारा शुरू हो गई और अंपायर्स को मैच रद्द करना पड़ा. इसके बाद दोनों टीमों को ही एक-एक अंक बांट दिये गये.


रद्द होने से इंग्लैंड को हुआ ज्यादा फायदा


ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बिना गेंद फेंके रद्द हुए मैच से भले ही दोनों टीमों के अंक बराबर हो गये हैं लेकिन इस मैच से इंग्लैंड की टीम को ज्यादा फायदा हुआ है. इंग्लैंड की टीम इस समय बेहतर नेट रन रेट के साथ खेल रही है और इस ग्रुप में श्रीलंका और अफगानिस्तान को छोड़कर सभी टीमें 3-3 अंक पर पहुंच गई है. ऐसे में नेट रन रेट सेमीफाइनल की रेस में पहुंचने के लिये काफी अहम भूमिका निभाने वाला है. ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपने बचे हुए मैच अपने से कमजोर टीम के खिलाफ खेलने है तो उसके पास इसे सुधारने का मौका जरूर होगा लेकिन एक उलटफेर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर देगा.


वहीं इंग्लैंड की टीम को अभी न्यूजीलैंड की चुनौती का सामना करना है जिसका प्रभाव उसके नेट रन रेट पर नजर आ सकता है. वहीं ग्रुप 2 में भी भारत के अलावा जिम्बाब्वे की टीम ने भी सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत की हुई है और फिलहाल 3 अंक के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है.


इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान पर जीत के बाद जानें क्या बोले सिकंदर रजा, बताया किसकी बातों से बढ़ा खुद पर भरोसा



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.