पाकिस्तान पर जीत के बाद जानें क्या बोले सिकंदर रजा, बताया किसकी बातों से बढ़ा खुद पर भरोसा

T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे 8वें टी20 विश्वकप में एक रन से मात दे दी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 28, 2022, 03:28 PM IST
  • मैन ऑफ द मैच बने सिकंदर रजा
  • हार के बाद जानें क्या बोले बाबर
पाकिस्तान पर जीत के बाद जानें क्या बोले सिकंदर रजा, बताया किसकी बातों से बढ़ा खुद पर भरोसा

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे 8वें टी20 विश्वकप में गुरुवार को जिम्बाब्वे की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक रन से मात दे दी और सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी को मजबूत कर लिया है. जीत के बाद जिम्बाब्वे के ऑल राउंडर सिकंदर रजा ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के उन प्रेरणादायी शब्दों का खुलासा किया जिसकी वजह से टीम को जीत मिली है.

मैन ऑफ द मैच बने सिकंदर रजा

पूर्व चैम्पियन पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस जीत में अहम भूमिका निभायी और इसमें आस्ट्रेलियाई महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग के प्रेरणादायी शब्दों का भी काफी हाथ रहा. रजा ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे उन्होंने बड़े उलटफेर में अहम भूमिका निभायी और इससे उन्हें तीसरा ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार मिला. 
मैच से पहले पोंटिंग ने भेजी थी क्लिप

रजा ने मैच के बाद कहा, ‘आज सुबह रिकी पोंटिंग ने मुझे एक छोटी सी ‘क्लिप’ भेजी थी. मैं उत्साहित था, मैं नर्वस भी था, मैं आज के लिये काफी रोमांचित भी था.  प्रेरणा तो थी लेकिन मुझे थोड़ा अच्छा करने की जरूरत थी. मुझे लगता है कि उस क्लिप ने बेहतरीन काम किया इसलिये रिकी को भी धन्यवाद.’ 

जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने इस जीत को विशेष करार दिया. उन्होंने कहा, ‘सुपर 12 में हमने जो काम किया, उसे देखते हुए हम टूर्नामेंट में यहीं अंत नहीं होने देना चाहते थे. हम शीर्ष टीमों के खिलाफ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते थे.’

हार के बाद जानें क्या बोले बाबर

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस हार से काफी निराश थे, उन्होंने कहा कि टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी. 

उन्होंने कहा, ‘पहले छह ओवर हमारे लिये अच्छे नहीं रहे, लेकिन शादाब खान और शान मसूद ने भागीदारी निभायी लेकिन दुर्भाग्य से शादाब आउट हो गया और फिर लगातार विकेट गिरते रहे जिससे बल्लेबाजी पर दबाव बन गया.’

इसे भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में कौन बना है अब तक का सिक्सर किंग, देखें टॉप 10 प्लेयर्स की लिस्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़