नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरी पारी में 234 रन पर समेटकर पहली बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया । जीत के लिये 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तीन विकेट पर 164 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन विराट कोहली (49), रविंद्र जडेजा (0) और अजिंक्य रहाणे (43) टीम को जीत तक नहीं ले जा सके. स्काट बोलैंड ने एक ही ओवर में कोहली और जडेजा को आउट करके मैच को एकतरफा कर दिया. इसके साथ ही आईसीसी खिताब के लिये एक दशक से चला आ रहा भारत का इंतजार और लंबा हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का अंतिम स्कोर इस प्रकार है..


ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी : 469 रन
भारत की पहली पारी : 296 रन
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी : आठ विकेट पर 270 रन (घोषित)


भारत की दूसरी पारी
रोहित शर्मा पगबाधा बो लियोन 43
शुभमन गिल का ग्रीन बो बोलैंड 18
चेतेश्वर पुजारा का कारी बो कमिंस 27
विराट कोहली का स्मिथ बो बोलैंड 49
अजिंक्य रहाणे का कारी बो स्टार्क 46
रविंद्र जडेजा का कारी बो बोलैंड 0
श्रीकर भरत का और बो लियोन 23
शार्दुल ठाकुर पगबाधा बो लियोन 0
उमेश यादव का कारी बो स्टार्क 1
मोहम्मद शमी नाबाद 13
मोहम्मद सिराज का बोलैंड बो लियोन 1


अतिरिक्त: 13 रन
कुल योग: 63.3 ओवर में 234 रन
विकेट पतन: 1 . 41, 2 . 92, 3 . 93, 4 . 179, 5 . 179, 6 . 212, 7 . 213, 8 . 220, 9 . 224


ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी:
कमिंस 13 . 1 . 55 . 1
बोलैंड 16 . 2 . 46 . 3
स्टार्क 14 . 1 . 77 . 2
ग्रीन 5 . 0 . 13 . 0
लियोन 15.3 . 2 . 41 . 4


इसे भी पढ़ें- WTC Final: अगर इंडिया को मिली हार तो ये दो खिलाड़ी खुद को कोसेंगे, इस दिग्गज ने किया दावा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.