WTC Final: अगर इंडिया को मिली हार तो ये दो खिलाड़ी खुद को कोसेंगे, इस दिग्गज ने किया दावा

रवि शास्त्री ने कहा है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के चौथे दिन जिस तरह से आउट हुए, उसके लिए वे खुद को कोस रहे होंगे.

Written by - IANS | Last Updated : Jun 11, 2023, 02:57 PM IST
  • रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा पर रवि शास्त्री का बयान
  • कहा- अपना विकेट फेंकने के लिए खुद को कोसेंगे
WTC Final: अगर इंडिया को मिली हार तो ये दो खिलाड़ी खुद को कोसेंगे, इस दिग्गज ने किया दावा

नई दिल्ली: पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के चौथे दिन जिस तरह से आउट हुए, उसके लिए वे खुद को कोस रहे होंगे. जीत के लिए 444 रन के एक विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए, टेस्ट जीतने के लिए अब तक के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने की भारत की संभावना काफी बढ़ जाती अगर उनके कप्तान ने शीर्ष क्रम में एक बड़ा स्कोर बनाया होता और रोहित भी मूड में दिखे. वह चौथी पारी में तेजी से स्कोर कर रहे थे लेकिन ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए रोहित को पगबाधा कर दिया.

खराब शॉट खेलकर रोहित-पुजारा ने गंवाए अपने विकेट
जब रोहित ने स्वीप शॉट खेलने का फैसला किया तो रोहित स्टंप के सामने नाथन लियोन की गेंद पर फंस गए. जल्द ही, चेतेश्वर पुजारा का अपर-कट असामयिक रूप से कीपर के हाथों में चला गया. रवि शास्त्री ने मैच के बाद कहा, 'आप जानते हैं कि जिस तरह से पिच ने व्यवहार किया है, उससे मैं हैरान हूं. रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा अपने द्वारा खेले गए शॉट्स खेलने के लिए खुद को कोस रहे होंगे. जब वे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने खराब शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए.'

हालांकि, शास्त्री को भरोसा था कि भारत अभी भी खेल में है और उनके पास टेस्ट मैच के अंतिम दिन 280 रनों का पीछा करने की क्षमता है. पूर्व मुख्य कोच ने कहा, 'बहुत अधिक संभावना है. यह खेल हमें अजीब चीजें दिखाता है. यह एक विश्व रिकॉर्ड का पीछा करना है.'

कोहली और रहाणे से टीम को बड़ी उम्मीदें..
61 वर्षीय को यह भी लगता है कि भारत को खेल के पहले घंटे में जीवित रहने की जरूरत है जब गेंद सीम कर रही होगी. भारत के लिए दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं और टीम उनसे बड़ी उम्मीदें लगाएगी.

शास्त्री ने निष्कर्ष निकाला, 'पिच ढीली हो गई है, स्टिंग चली गई है और इसने बल्लेबाजी को बहुत आसान बना दिया है. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे किसी भी तरह की परेशानी में नहीं हैं. उन्होंने सुंदर बल्लेबाजी की है और काफी आसानी से रन बनाए हैं. यह कल बाहर आने और रन बनाने के बारे में है. पांचवें दिन पहला घंटा मेरे हिसाब से महत्वपूर्ण होगा.'

इसे भी पढ़ें- कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह को कोसा, कहा- सौदेबाजी से बनी सरकार ने...

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़