नई दिल्ली: Australia vs West Indies 1st Test Day 1 Highlights: आस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन (नाबाद 154 रन) के शतक के दम पर बुधवार को यहां दो मैचों की श्रृंखला के पहले क्रिकेट टेस्ट के शुरूआती दिन स्टंप तक दो विकेट पर 293 रन बनाकर बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ाये. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया को मिली मजबूत शुरुआत


टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया के लिये दिन का खेल समाप्त होने तक लाबुशेन 154 रन और स्टीवन स्मिथ 59 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. 


उस्मान ख्वाजा ने भी 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. आस्ट्रेलिया ने भले ही चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (05) का विकेट गंवा दिया लेकिन इसका उसकी पारी पर खास असर नहीं दिखा. वार्नर को जेडन सील्स ने बोल्ड किया. 


ख्वाजा और लबुशेन ने खेली शानदार पारी


ख्वाजा (65 रन) और लाबुशेन (16 चौके, एक छक्का) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिये 142 रन की साझेदारी निभाकर अच्छी नींव रखी. ख्वाजा को काइल मेयर्स ने खूबसूरत गेंद पर अपना शिकार बनाया जो इसे खेलने के प्रयास में विकेटकीपर को कैच देकर आउट हुए. 


शिवनारायण चंद्रपाल के बेटे ने किया डेब्यू


फिर स्मिथ क्रीज पर उतरे, जिन्होंने लाबुशेन का पूरा साथ निभाया और दोनों अभी तक नाबाद 142 रन की भागीदारी कर चुके हैं. वेस्टइंडीज के तेजनारायण चंद्रपाल को इस मैच में टेस्ट पदार्पण कराया जो पूर्व महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल के बेटे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी पूर्व टेस्ट विकेटकीपर डेविड मर्रे को श्रृद्धांजलि देने के लिये बांह में काली पट्टी बांधकर खेले जिनका पिछले हफ्ते निधन हो गया था.


 


ये भी पढ़ें- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से रौंदा, चारों खाने चित हुई दुनिया की नंबर 1 टीम



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.