BAN vs SL: शंटो और शाकिब के अर्धशतक से बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीन विकेट से हराया
बांग्लादेश ने इस जीत के साथ लगातार छह हार के क्रम को भी तोड़ दिया. टीम अब आठ मैच में दो जीत से चार अंक के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है.
नई दिल्लीः नजमुल हुसन शंटो और कप्तान शाकिब अल हसन के अर्धशतक तथा दोनों के बीच तीसरे विकेट की रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी से बांग्लादेश ने सोमवार को यहां चरिथ असलंका के शतक पर पानी फेरते हुए श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया और अपनी चैंपियन्स ट्रॉफी में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी.
बांग्लादेश ने हार का सिलसिला तोड़ा
बांग्लादेश ने इस जीत के साथ लगातार छह हार के क्रम को भी तोड़ दिया. टीम अब आठ मैच में दो जीत से चार अंक के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है. श्रीलंका भी आठ मैच में दो जीत से चार अंक के साथ आठवें स्थान पर है. पाकिस्तान और आईसीसी विश्व कप 2023 की शीर्ष सात टीम पाकिस्तान में 2025 में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी.
शाकिब-शंटो ने खेली कमाल पारी
श्रीलंका के 280 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने शंटो (90 रन, 101 गेंद, 12 चौके) और शाकिब (82 रन, 65 गेंद, 12 चौके, दो छक्के) के बीच तीसरे विकेट की 149 गेंद में 169 रन की साझेदारी की मदद से 41.1 ओवर में सात विकेट पर 282 रन बनाकर जीत दर्ज की. यह साझेदारी श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में बांग्लादेश की किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है.
ऐसे रहा मुकाबला
श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका (69 रन पर तीन विकेट), एंजेलो मैथ्यूज (39 रन पर दो विकेट) और महीश तीक्षणा (44 रन पर दो विकेट) ने उम्दा गेंदबाजी की लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए. श्रीलंका की टीम इससे पहले चरिथ असलंका (105 गेंद में 108 रन, पांच छक्के, छह चौके) के करियर के दूसरे शतक के बावजूद 49.3 ओवर में 279 रन पर सिमट गई.
असलंका ने धनंजय डिसिल्वा (34) के साथ छठे विकेट के लिए 78 और सदीरा समरविक्रम (41) के साथ चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़े. बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज तंजीम हसन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 80 रन देकर तीन विकेट चटकाए. शरीफुल इस्लाम (52 रन पर दो विकेट) और कप्तान शाकिब अल हसन (57 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट हासिल किए.
विवादों से भरा रहा मैच
मैच के दौरान हालांकि विवाद भी हो गया जब श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (00) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘टाइम आउट’ होने वाले पहले बल्लेबाज बने. लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. तंजीद हसन (09) पारी के तीसरे ओवर में ही तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका की गेंद पर निसांका को आसान कैच दे बैठे. इसी ओवर में लिटन दास भी भाग्यशाली रहे जब फाइन लेग पर कुसाल परेरा ने उनका कैच टपका दिया. लिटन ने कासुन रजिता पर लगातार दो छक्के मारे लेकिन मदुशंका ने उन्हें पगबाधा कर दिया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.