बांग्लादेश को बाबर आजम की खुली चुनौती, कहा- पाकिस्तान का झंडा फहराने से हमें कोई नहीं रोक सकता
तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले एक अभ्यास सत्र के दौरान मीरपुर मैदान पर अपना झंडा लगाने के पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैसले से विवाद पैदा हो गया था.
नई दिल्ली: बांग्लादेश और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच झंडे को लेकर चल रहा विवाद बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने भी अपने खिलाड़ियों के इस कदम की तारीफ की है.
कप्तान बाबर आजम ने गुरुवार को कहा कि अभ्यास सत्र के दौरान देश का झंडा फहराने में उनके लिए कुछ नया नहीं है और इसकी शुरुआत सकलेन मुश्ताक के टीम के साथ अंतरिम मुख्य कोच के रूप में जुड़ने के बाद से हुई है.
अभ्यास सत्र के दौरान पाकिस्तान ने फहराया अपना झंडा
तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले एक अभ्यास सत्र के दौरान मीरपुर मैदान पर अपना झंडा लगाने के पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैसले से यहां बड़ा विवाद पैदा हो गया था और बांग्लादेश के कई प्रशंसकों ने इसे देश की आजादी के स्वर्ण जयंती समारोहों से पहले राजनीतिक कदम बताया है.
बांग्लादेश में पाकिस्तान टीम के मीडिया प्रबंधन ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘ यह हमारे लिए कोई नयी बात नहीं है. यह सकलेन मुश्ताक के टीम से जुड़ने के बाद कोचिंग का हिस्सा है. उनका मानना है कि झंडा लगाकर अभ्यास करने से खिलाड़ियों को अधिक प्रेरणा मिलती है.’’
बांग्लादेश के मैदान पर पाकिस्तान का झंडा
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मामले को तूल पकड़ता देख सफाई में कहा कि पिछले दो महीने से वे टीम के अभ्यास के दौरान देश का झंडा जमीन में गाड़कर खेल रहे हैं. इस मौके पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि बांग्लादेश में उनकी टीम को काफी समर्थन मिलता है.
ये भी पढ़ें- IPL 2022: आर अश्विन को मिल सकती है ये खुशखबरी, Delhi Capitals ने दिया संकेत
उन्होंने कहा कि वे अपनी टीम के साथ हमारी टीम का समर्थन करते हैं . हम जब भी अभ्यास के लिए बाहर जाते हैं तो लोग बस में हमें देखकर हमारा उत्साह बढ़ाते हैं. ऐसे में टी20 श्रृंखला के लिए 50 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति देने का फैसला अच्छा है.
मीरपुर मैदान पर बांग्लादेशी झंडे की जगह पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपने देश का झंडा फहरा दिया. इसके बाद बांग्लादेश के लोगों ने अपने ध्वज का आपमान करने का आरोप लगाया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.