IPL 2022: आर अश्विन को मिल सकती है ये खुशखबरी, Delhi Capitals ने दिया संकेत

इंटरनेशनल करियर में सफलता पाने के लिए अनुभवी स्पिनर आर अश्विन की दिल्ली कैपिटल्स ने सराहना की है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 18, 2021, 04:17 PM IST
  • दिल्ली कैपिटल्स ने दी अश्विन को बधाई
  • वापसी के बाद 4 मैच में झटके 8 विकेट
IPL 2022: आर अश्विन को मिल सकती है ये खुशखबरी, Delhi Capitals ने दिया संकेत

जयपुर: हाल ही में हुए टी20 वर्ल्डकप के जरिए आर अश्विन ने 4 साल बाद लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वापसी की. वापसी के बाद से उन्होंने सभी को प्रभावित किया. अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में शानदार गेंदबाजी की. 

भारतीय टीम में वापसी करने और इंटरनेशनल करियर में सफलता पाने के लिए अनुभवी स्पिनर आर अश्विन की दिल्ली कैपिटल्स ने सराहना की है.

दिल्ली कैपिटल्स ने दी अश्विन को बधाई

अश्विन की सफलता से उनकी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम दिल्ली कैपिटल्स काफी खुश हैं, जिन्होंने गुरुवार को एक ट्वीट के माध्यम से ऐश अन्ना को हाल के दिनों में सफलता के लिए बधाई दी. 

आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी के सामने खिलाड़ियों को रिटेन करने की चुनौती है. इस बार आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन आयोजित किया जाएगा. बीसीसीआई ने सभी टीमों के लिए नियमों की घोषणा भी कर दी है.

दिल्ली कैपिटल्स अश्विन के अनुभव का फायदा उठाने के लिए उन्हें रिटेन कर सकती है. टी20 क्रिकेट में हाल के प्रदर्शन से अश्विन का दावा और भी मजबूत हो गया है. 

वापसी के बाद 4 मैच में झटके 8 विकेट

दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट में बताया कि अश्विन भारत की टी20 टीम में वापसी से पहले 2017 से सीमित ओवरों की टीम से बाहर थे, उन्होंने अच्छी वापसी करते हुए चार मैचों में आठ विकेट लिए हैं.

वहीं, बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में अश्विन ने गेंद से काफी अच्छा प्रदर्शन किया, क्योंकि उन्होंने अपने चार ओवरों में 23 रन देकर दो विकेट झटके.

ये भी पढ़ें- पहले मैच में कैसी रही द्रविड़ की कोचिंग, अश्विन ने की ये टिप्पणी

जयपुर टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन के बारे में अश्विन ने कहा कि उस पिच पर गेंदबाजी करने की सही गति को जानने में थोड़ा समय लगा. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़