टीम इंडिया से नाराज BCCI, रवींद्र जडेजा की चोट के पीछे है `गहरी साजिश`!
रवींद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. सेलेक्टर्स ने उनके विकल्पों पर मंथन शुरू कर दिया है.
नई दिल्ली: भारत के लिए UAE में आयोजित हुआ एशिया कप 2022 बेहद बुरा साबित हुआ. टीम इंडिया ट्रॉफी जीतना तो दूर फाइनल के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर सकी. वहीं भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को गंभीर चोट भी झेलनी पड़ी जिसकी वजह से वे टी20 वर्ल्डकप से भी बाहर हो गए.
रवींद्र जडेजा को लेकर बीसीसीआई के एक वर्ग में नाराजगी है. एक अंग्रेजी समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के अधिकारी जडेजा के उस ट्रेनिंग सेशन पर आपत्ति जता रहे हैं जो बोर्ड के मैनुअल का हिस्सा ही नहीं है. अब जडेजा की लापरवाही की सजा पूरी टीम को भुगतनी पड़ रही है.
जडेजा के घुटने की हड्डियां बुरी तरह घायल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि, ‘रवींद्र जडेजा को एक एडवेंचर एक्टिविटी के हिस्से के रूप में किसी तरह के स्की-बोर्ड पर खुद को संतुलित करना था, जो ट्रेनिंग मैनुअल का हिस्सा बिल्कुल नहीं था. इस प्रैक्टिस का खिलाड़ी से कोई लेना देना नहीं होता. इसी दौरान वह फिसल गए और उनका घुटना बुरी तरह से मुड़ गया. इस वजह से उन्हें घुटने की सर्जरी करवानी पड़ी.’
रवींद्र जडेजा से एशिया कप के दौरान कुछ ऐसी एक्टिविटी करवाई गई जो बीसीसीआई ट्रेनिंग मैनुअल का हिस्सा नहीं हैं. जडेजा को होटल की ‘बैकवाटर’ में पानी आधारित ट्रेनिंग एक्टिविटी करने के लिए कहा गया था, इसी दौरान वह स्लिप हुए और उनके घुटने में एक गंभीर चोट लगी.
जडेजा के विकल्पों पर मंथन जारी
रवींद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. सेलेक्टर्स ने उनके विकल्पों पर मंथन शुरू कर दिया है. बुमराह भी चोटिल चल रहे हैं और केएल राहुल हाल ही में चोट से उबरे हैं. रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल के टीम में शामिल होने की उम्मीद है. साथ ही वेंकटेश अय्यर और क्रुनाल पांड्या पर भी विचार किया जा सकता है. अक्षर का नाम एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम में रिजर्व में भी रखा गया था और जडेजा के आउट होने के बाद उन्हें मुख्य टीम में लाया गया था.
एशिया कप में रवींद्र जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 गेंदों में 35 रन की पारी खेली थी. वहीं हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने काफी किफायती गेंदबाजी की. रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 3.75 इकॉनमी से सिर्फ 15 रन ही दिए और 1 विकेट हासिल किया था. जडेजा के चोटिल होने से भारत का पूरा संयोजन बिगड़ गया और टीम इंडिया बुरी तरह एशिया कप से बाहर हो गए.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.