IND vs BAN Test: रोहित पहले टेस्ट से बाहर, शमी-जडेजा पूरी सीरीज से आउट, BCCI ने टीम में किए कई बदलाव
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज लिटन दास की टीम ने जीता. भारत 1-2 से सीरीज हार गया. मेजबान टीम ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली थी.
नई दिल्ली: भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. बीसीसीआई ने पहले टेस्ट के स्क्वाड में कई बदलाव किए हैं. बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया गया है कि चोटिल रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर रहेंगे.
उनकी जगह पर केएल राहुल टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे. वही मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. इनकी जगह नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को मौका मिला है. वहीं जयदेव उनादकट भी टीम इंडिया में शामिल किए गए हैं.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बाएं अंगूठे की चोट के लिए मुंबई में एक विशेषज्ञ से मुलाकात की, जो उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान लगी थी. उन्हें इस चोट के लिए उचित प्रबंधन की सलाह दी गई है और वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.’’
अभिमन्यु ईश्वरन लेंगे रोहित शर्मा की जगह
उन्होंने बताया, ‘‘श्रृंखला के दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम बाद में फैसला करेगी. अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने पहले टेस्ट के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को उनकी जगह टीम में शामिल किया है.’’
तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और नये खिलाड़ी सौरभ कुमार को चोटिल मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किया गया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी भारतीय टीम में शामिल किया गया.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम
लोकेश राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट.
टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान) महमूदुल हसन, लिटन दास, खालिद अहमद, नजमुल हुसैन शंटो, नूरुल हसन, इबात हुसैन, मोमिनुल हक़, मेहंदी हसन मिर्जा, शरीफुल इस्लाम, यासिर अली, ताइजुल इस्लाम, ज़ाकिर हसन, मुश्फिकुर रहीम, तस्कीन अहमद, रहमान रजा, अनामुल हक.
ये भी पढ़ें- रमीज राजा बोले- भारत में भी पाक समर्थक, BCCI एशिया कप नहीं छीन सकता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.