India vs South Africa 2022: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर से लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम से होना है. भारतीय टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल कर विश्वकप की तैयारियां कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिये 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है जिसकी कमान शिखर धवन को सौंपी गई है तो वहीं पर श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है.


मुकेश कुमार की हुई टीम में वापसी


बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह अक्टूबर से लखनऊ में शुरू होने वाली आगामी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये रविवार को भारतीय टीम में शामिल किया गया.


बंगाल के लिये लाल गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले मुकेश ने सही समय पर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया. पहले वह न्यूजीलैंड ए के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज रहे और फिर उन्होंने ईरानी कप में शानदार गेंदबाजी की. 


पाटिदार को भी मिला है टीम में मौका


‘स्टाइलिश हिटर’ पाटीदार ने इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ मुकाबले, रणजी ट्राफी फाइनल और न्यूजीलैंड के खिलाफ ‘टेस्ट’ में शतक जड़े. टीम की अगुआई वनडे विशेषज्ञ शिखर धवन करेंगे जबकि श्रेयस अय्यर उप कप्तान होंगे. 


श्रेयस और दीपक चाहर वनडे श्रृंखला के बाद ब्रिसबेन में टी20 विश्व कप टीम से जुड़ेंगे. उन्हें आईसीसी के इस टूर्नामेंट में स्टैंडबाई चुना गया है. टीम पहले हफ्ते में पर्थ में ट्रेनिंग करेगी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे नौ अक्टूबर को रांची जबकि तीसरा एकदिवसीय 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जायेगा.


साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे टीम-


शिखर धवन (कप्तान), रूतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.


इसे भी पढ़ें- IND vs SA, 2nd T20I: गुवाहाटी के मैदान पर खतरे में पड़े खिलाड़ी, लाइव मैच के बीच मैदान पर घुसा सांप



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.