IND vs SA 2022 2nd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस मैच के लिये जहां भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है तो वहीं पर साउथ अफ्रीकी टीम ने तेज गेंदबाजों के मुफीद देखते हुए एक बदलाव किया और लुंगी एंगिडी को मौका दिया है. तबरेज शम्सी को इस मैच से बाहर रखा गया है.
रोहित-राहुल ने की विस्फोटक शुरुआत
हालांकि साउथ अफ्रीकी टीम के लिये टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कुछ साबित नहीं हुआ क्योंकि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई. भारतीय टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर्स के दौरान कोई विकेट नहीं खोया और 57 रन जोड़ लिये.
मैच के बीच मैदान पर घुसा सांप
इस बीच मैदान पर एक अजीब घटना देखने को मिली जिसने फैन्स और खिलाड़ियों की जान को खतरे में डाल दिया. दरअसल पारी के 8वें ओवर की शुरुआत में केशव महाराज ओवर को गेंदबाजी के लिये बुलाया गया. हालांकि वो पहली गेंद डाल पाते उससे पहले ही मैदान पर एक सांप घुस आया और मैदान पर खिलाड़ियों की तरफ जाता नजर आया.
सांप देखकर सभी खिलाड़ी एक तरफ चले गये और तुरंत ही मैदान कर्मी एक स्नेक कैचर के साथ पहुंचे और उसे पकड़कर ले गये. इस दौरान खेल भी रुका और फैन्स की सांसे भी. अच्छी खबर ये रही कि इससे किसी को भी नुकसान नहीं हुआ. मैच दोबारा शुरु होने के बाद भी भारतीय बल्लेबाज लय में नजर आये और पारी को आगे बढ़ाते रहे.
अर्धशतक से चूके रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (43) ने केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिये 96 रनों की साझेदारी की जिसे केशव महाराज ने तोड़ा. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 37 गेंदों का सामना किया और 7 चौके एक छक्के की मदद से 43 रन बनाये. 10 ओवर की समाप्ति तक भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर 97 रन बना लिये हैं.
#Snake on the field #Guwahati #INDVSA #T20I pic.twitter.com/C7OGOzFrP6
— menda (@vj_corp) October 2, 2022
इसे भी पढ़ें- IND vs SA: BCCI ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया भारत की वनडे टीम का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.