न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे व टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है. सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.
नई दिल्लीः बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे व टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है. सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.
पृथ्वी शॉ को भी मिली टीम में जगह
असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में करियर की सर्वश्रेष्ठ 379 रन की पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया है जबकि न्यूजीलैंड दौरे के लिये वनडे टीम में केएल राहुल की जगह केएस भरत ने ली है. केएल राहुल और अक्षर पटेल पारिवारिक वजहों से न्यूजीलैंड सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. घुटने का ऑपरेशन कराने वाले रविंद्र जडेजा को टेस्ट टीम में चुना गया है, बशर्ते वह फिट हो जाएं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रूतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडेः 18 जनवरी (हैदराबाद)
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडेः 21 जनवरी (रायपुर)
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडेः 24 जनवरी (इंदौर)
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20: 27 जनवरी (रांची)
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20: 29 जनवरी (लखनऊ)
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टी20: 1 फरवरी (अहमदाबाद)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ईशान किशन, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्टः 9 से 13 फरवरी (नागपुर)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्टः 17 से 21 फरवरी (दिल्ली)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्टः 1 से 5 मार्च (धर्मशाला)
यह भी पढ़िएः भारत ने जिस खिलाड़ी को बेंच पर बैठाया, श्रीलंका के पूर्व कप्तान उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.