नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की वजह से दुनियाभर में कई क्रिकेट प्रतियोगिताओं को रद्द करना पड़ा है जिससे आयोजकों भारी आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा. आईपीएल रद्द होने से भी बीसीसीआई को बड़ा नुकसान होने की खबरें आ रही हैं. इस  बीच एक रिपोर्ट में बीसीसीआई की पूरी आमदनी का खुलासा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना काल के बावजूद कमाए अरबों रुपये


बीसीसीआई को दुनिया का सबसे धनी और अमीर बोर्ड माना जाता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के भी क्रिकेट बोर्ड फेल हैं.


एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक आमदनी 3730 करोड़ रुपये है. हर साल होने वाले आईपीएल से बीसीसीआई को खूब फायदा होता है. बीसीसीआई ने कई कंपनियों के साथ करार किए हैं. Byju’s, एमपीएल, पेटीएम, स्टार, ड्रीम 11 समेत कई ऐसे स्पॉन्सर हैं जिनसे करोड़ों की कमाई होती है.


ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड भी कमाता है करोड़ों रुपये


क्रिकेट की दीवानगी वैसे तो ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत कई देशों में है लेकिन भारत मे लोग जितना क्रिकेट से मोहब्बत करते हैं शायद उतना उसके जन्मदाता देश इंग्लैंड के लोग भी नहीं करते.


ये भी पढ़ें-  इस खिलाड़ी की सलाह पर पृथ्वी ने जड़े थे एक ही ओवर में 6 चौके


सबसे ज्यादा बार विश्वकप खिताब पर कब्जा करने वाली ऑस्ट्रेलिया के बोर्ड को दुनिया का दूसरा सबसे धनी बोर्ड माना जाता है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दुनिया का दूसरा सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. इसकी आमदनी 2843 करोड़ रुपये है. ये दुनिया के सबसे पुराने क्रिकेट बोर्ड में से एक है. इसकी स्थापना 1905 में हुई थी.


इंग्लैंड में भी कम नहीं है जुनुन


इंग्लैंड का क्रिकेट बोर्ड दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में से एक है. वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. इंग्लैंड को ही क्रिकेट का जन्मदाता माना जाता है. सबसे पहले क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड में हुई लेकिन इस खेल को जो उपलब्धि और वैश्विक पहचान मिली वो भारत की देन है.  इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का मुख्यालय लॉर्ड्स में है. इंग्लैंड ही वर्तमान में वनडे क्रिकेट का चैंपियन है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.