Sourav Ganguly Corona: सौरव गांगुली हुए कोरोना पॉजिटिव, जानें कैसी है तबीयत
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक गांगुली की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि गांगुली की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
नई दिल्ली: बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली सोमवार रात कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. संक्रमित पाए जाने के बाद से गांगुली आइसोलेट हो गए हैं. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक गांगुली की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि गांगुली की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि 49 साल के सौरव को कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. डॉक्टर लगातार उनकी देखरेख में लगे हैं. सौरव के कोरोना सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है, ताकि ओमिक्रॉन वैरिएंट की जांच की जा सके. बोर्ड के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ उन्हें वुडलैंड्स नर्सिंग होम ले जाया गया . उन्हें दवा दी गई है और उनकी हालत स्थिर है .’’ उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे .
टीके की दोनों डोज लग चुकी है
उन्हें कोरोना के टीके की दोनों डोज लग चुकी है. इसके बावजूद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सौरव इस साल दूसरी बार अस्पताल पहुंचे हैं. इससे पहले इसी साल जनवरी के महीने में हार्ट अटैक के चलते वो अस्पताल में भर्ती हुए थे. सौरव गांगुली को तब एक महीने में दो बार angioplasty करवानी पड़ी थी.
पिछले एक या दो सप्ताह में, भारत के विभिन्न हिस्सों में कोविड -19 संक्रमणों की संख्या में वृद्धि हुई है. नए मामलों की संख्या में ताजा उछाल ने देश भर के बाद कुछ शहरों में प्रतिबंध जारी किए हैं. दिल्ली और मुंबई चार्ट में सबसे आगे हैं.
हाल में हुआ कोहली के साथ विवाद
भारत के अफ्रीका दौरे से पहले गांगुली काफी विवादों में भी रहे थे. इस दौरे से ठीक पहले बीसीसीआई ने विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे का कप्तान बना दिया था. इसके बाद ने प्रेस कांफ्रेंस में गांगुली ने कहा था कि विराट कोहली से बात करने के बाद ही उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाया गया है. पर बाद में विराट ने कहा था कि उनसे वनडे की कप्तानी छीने जाने से डेढ़ घंटे से पहले ही उन्हें इस बारे में बताया गया था. इस पर गांगुली ने कहा था कि वो अब इस मामले में कुछ नहीं बोलेंगे, बोर्ड इससे सही तरीके से निपटेगा.
यह भी पढ़िए- सीएम योगी के नाम सुसाइड नोट लिख इंजीनियर ने की खुदकुशी, दूसरे धर्म में की थी शादी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.